दस अप्रेल तक कार्य प्रारंभ करने की ठेकेदार को दी गई नोटिस
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले की पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोराई बाईपास के निर्माण को लेकर पीडब्लूडी डाक बंगला में बैठक की। बैठक के उपरांत साध्वी ने सभी अधिकारियों समेत कोराई बाईपास का निरीक्षण भी किया। बैठक में राजमार्ग के परियोजना निदेशक नवरत्न, डिप्टी मैनेजर अनुज, साइट इंजीनियर आलेख सिंह, डीजीएम विवेक वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर सूर्यबली, टीम लीडर अनिल कुमार, एजीएम संजय कुमार, रेजिडेंट इंजीनियर विमल कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। परियोजना निदेशक ने साध्वी को जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित ठेकेदार को 10 अप्रैल
![]() |
कोराईं बाईपास का निरीक्षण करतीं पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति। |
तक कार्य प्रारंभ करने की नोटिस दी गई है। 10 अप्रैल तक कार्य न प्रारंभ होने की दशा में ठेकेदार द्वारा जमा फंड से विभाग स्वयं दो माह के अंदर मार्ग को बनवाकर पूर्ण कर देगा। बताते चलें कि बीते 26 मार्च को साध्वी ने भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस मार्ग के बाबत शिकायत की थी। जिसके फलस्वरूप मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को अविलंब निर्देशित किया था कि तीन अप्रैल को साध्वी के साथ बैठकर निरीक्षण कर मार्ग को दिए गए समय अवधि दो माह में पूर्ण करें।
No comments:
Post a Comment