युवा समागम में सम्मानित किये गए चयनित प्रतियोगी - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, March 31, 2025

demo-image

युवा समागम में सम्मानित किये गए चयनित प्रतियोगी

पुलिस और अग्निवीर में चयनित युवाओं को राज्यमंत्री ने किया सम्मानित

मेडल व शील्ड देकर युवाओं की पीठ थपथपा कर बढ़ाया हौसला

तिंदवारी, के एस दुबे । युवा प्रतियोगी परीक्षा के भव्य समागम कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व जल शक्ति राज्यमंत्री ने विधान सभा क्षेत्र के पुलिस व अग्निवीर में चयनित हुए युवाओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। क्षेत्र के युवाओं को अपनी ऊर्जा शिक्षा की दिशा में लगाने और बड़ी परीक्षाओं में सफल होकर विधान सभा क्षेत्र का नाम रोशन करने को उत्साहित किया। कस्बे में सोमवार को आयोजित युवा प्रतियोगी परीक्षा समागम भव्य समारोह में क्षेत्रीय विधायक व जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में चयनित हुए विधान सभा क्षेत्र के गगनदीप गुप्ता, देव द्विवेदी, मनीष कुशवाहा, शोभित द्विवेदी, विकास गुप्ता और अग्निवीर में चयनित कुलदीप सिंह गौर, शैलेश कुमार को मेडल और शील्ड देकरर सम्मानित किया। सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं

31bp07
प्रतियोगी को पुरस्कृत करते हुए राज्यमंत्री रामकेश निषाद

के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा वार्षिक गृह परीक्षा में अव्वल रहीं संध्या कुशवाहा (मिरगहनी) व द्वितीय स्थान पाने वाले गगन दीप (तिंदवारी) और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छवि लाल (तिंदवारी) को भी राज्यमंत्री ने सम्मानित किया। अलीगढ़ के डीएसपी व क्षेत्रीय बाशिंदे राजू निषाद और डा.अनिल त्रिपाठी ने सिविल सेवा में तैयारी करने वालों युवाओं की काउंसिलिंग करते हुए मार्ग दर्शन किया। पद्मश्री व जल योद्धा उमाशंकर पांडेय ने भी चयनित युवाओं की पीठ थपपाते हुए शाबासी दी। इस मौके पर राजनारायण द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, अनूप तिवारी, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश साहू, राजू सिंह फौजी, वीरेंद्र सिंह फौजी, अवधेश सिंह, आशाराम गुप्ता, अभय प्रताप परिहार, अनंत प्रसाद मिश्रा, कुरौली प्रधान रत्नेश, पूर्व प्रधान विवेक सिंह, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, डा.अनिल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजक रामप्रताप दीक्षित महाविद्यालय स्टाफ न सभी का आभार जताया। संचालन यूपीएससी प्रवक्ता आशीष चंदेल ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *