स्थापना दिवस को मनाने की भाजपाईयों ने बनाई रणनीति - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Thursday, April 3, 2025

demo-image

स्थापना दिवस को मनाने की भाजपाईयों ने बनाई रणनीति

बूथ स्तर पर होंगे कार्यक्रम, सेल्फी लेकर फोटो सोशल मीडिया पर की जाएगी अपलोड

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व संचालन जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल ने किया। बैठक में आगामी छह अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस को वृहद रूप से मनाने की रणनीति बनाई गई। जिसमें छह अप्रैल को भाजपा कार्यालय में झंडा लगाया जाएगा और कार्यालय को वृहद रूप से सजाया जाएगा। इसके साथ ही सात अप्रैल को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा भारत माता की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। बूथ स्तर पर कार्यक्रम होंगे और सेल्फी लेकर फोटो सोशल मीडिया में भी अपलोड किया जाएगा। पार्टी द्वारा बनाए गए सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन के आयोजन के लिए भी रणनीति बनाई गई। जिसमें हर विधानसभा से 3-3 सदस्यों का वक्तव्य भी सुनना है। जिसके लिए हर विधानसभा से तीन सदस्य यानी 18 सक्रिय सदस्यों को चुनना है जिनके वक्तव्य हर विधानसभा में आयोजित होने वाले सक्रिय

4
भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेतीं जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय व अन्य।

सदस्यता सम्मेलन में सुने जाएंगे। 11 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत यात्रा की गोष्ठी 08 व 09 अप्रैल को आयोजित करना है जिसमें तीन विधानसभा 8 अप्रैल और तीन विधानसभा 9 अप्रैल को गोष्ठियां आयोजित की जाएगी। सात अप्रैल से बारह अप्रैल तक गांव चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें दस लाभार्थियों से मिलना है। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शोभा यात्रा निकालनी है। सायं काल गांव में चौपाल लगाई जाएगी वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी किया जाएगा। बूथ समिति की बैठक होगी। स्वच्छता अभियान को भी गति दी जाएगी। 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाने के लिए 13 अप्रैल को डॉ अंबेडकर की मूर्ति के साफ-सफाई व सायंकाल दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। इसके साथ ही 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर विचार गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी, अपर्णा सिंह गौतम, ज्ञानेंद्र सचान, जिला महामंत्री नीरज सिंह, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, उदय लोधी, मंत्री मनोज मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, जिला मीडिया संपर्क प्रमुख विवेक श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण, मधुराज विश्वकर्मा, मनोज शुक्ला, पुष्पा पासवान, मंजू शुक्ला, रेखा मिश्रा, सुनीता गुप्ता, सुशीला मौर्य, संजय लाला, लाल सिंह, शैलेंद्र रघुवंशी, विजयलक्ष्मी साहू, कमलेश योगी, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, विनोद गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *