हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी डंडे समेत गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 18, 2025

हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी डंडे समेत गिरफ्तार

कटिया तिराहा से पकड़ा गया आरोपी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले आरोपी पंकज सिंह को पुलिस ने मारपीट में प्रयुक्त डंडे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ मऊ यामीन अहमद के पर्यवेक्षण में की गई। आरोपी पंकज सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम छिवलहा को पुलिस ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे कटिया तिराहा से गिरफ्तार किया। इस संबंध में वादी कुंवर सिंह ने 16 मार्च को मऊ थाने में तहरीर दी थी कि गांव के ही

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

संतोष सिंह, पंकज सिंह और अजय सिंह ने प्रदीप ढाबा के पास उसके भाई प्रदीप सिंह को गाली-गलौच करते हुए डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी मऊ से प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में मऊ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने विवेचना दारोगा रामकृत यादव को सौंपी थी, जिन्होंने सिपाही संदीप यादव के साथ मिलकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि शेष वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेजी से जारी हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages