पत्रकार समाज कल्याण समिति व जन एक्सप्रेस फाउंडेशन पेश की मानवता की मिसाल
प्रशासन ने सराहा जज्बा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर तहसील के भदेदू गांव में 4 अप्रैल को हुए भीषण अग्निकांड ने 32 परिवारों की गृहस्थी को राख कर दिया। शादी-ब्याह का सामान, बच्चों की किताबें और जीवनभर की जमापूंजी चंद घंटों में खाक हो गई। इस विकट घड़ी में समाज और प्रशासन ने एक साथ कदम बढ़ाया और पीड़ितों को राहत की सांस दी। पत्रकार समाज कल्याण समिति चित्रकूट के सदस्य मौके पर पहुंचे और भोजन, कपड़े, राशन आदि वितरित किए। इसके बाद जन एक्सप्रेस फाउंडेशन ट्रस्ट ने प्रशासन के सहयोग से पीड़ितों को चारपाई, गद्दा, थाली, गिलास, बाल्टी, मग, साड़ी समेत घरेलू जरूरत का हर सामान दिया। बच्चों को कॉपी, किताबें, पेन-पेंसिल भी दी गईं, जिससे उनकी शिक्षा की लौ बुझने न पाए। कथावाचक बृजनन्दन बलुआ महाराज ने बर्तन व राशन, जबकि क्षेत्र
![]() |
| पीडितों को मदद पहुंचाते एसडीएम |
पंचायत सदस्य दीपचंद पाण्डेय ने महिलाओं को साड़ियां दीं। भगवान भजनाश्रम सेवा ट्रस्ट ने भी राहत सामग्री दी। उपजिलाधिकारी हर्षिता देवड़ा ने कहा कि सरकारी मदद जरूरी है, लेकिन जब समाज साथ देता है, तब असली राहत मिलती है। यह पीड़ित परिवारों के लिए उम्मीद और सहारे की लौ है। उन्होंने सभी समाजसेवियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी विपदा में मदद करना ही सच्ची मानवता है। कार्यक्रम के समापन पर प्रशासनिक अधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं पीड़ितों ने कहा कि आपने हमें नई जिंदगी दी है, ईश्वर आपको आशीर्वाद दे। एक समाचार पत्र के संवाददाता सचिन वंदन ने पीड़ितों की स्थिति से फाउंडेशन संस्थापक अरुण त्रिपाठी को अवगत कराया, जिन्होंने तुरंत सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। इस मौके पर राजापुर एसडीएम हर्षिता देवड़ा, नायब तहसीलदार पारुल सिंह परिहार, न्यायिक एसडीएम फूलचंद यादव, उद्यमी संजय अग्रवाल व जन एक्सप्रेस टीम के पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment