चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देश में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर दुर्गविजय सिंह व उनकी टीम ने नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया। 06 अप्रैल को थाना मानिकपुर में ग्राम निवासी ने सूचना दी गई कि उनकी नाबालिक पुत्री के साथ आरोपी शारदा कोल पुत्र सिपाहीलाल, निवासी ऐलहा बढैया, थाना मानिकपुर ने दुष्कर्म किया। इस सूचना पर थाना
मानिकपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया और पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 07 अप्रैल को आरोपी शारदा कोल को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में अपराध निरीक्षक विनय विक्रम सिंह, दारोगा शम्भूशरण सिंह, व पुलिस कर्मी अजीजउद्दीन एवं लोकेन्द्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment