डीएम ने प्राथमिक विद्यालय महुआ व बरसड़ा खुर्द का किया निरीक्षण
बरसड़ा खुर्द में शौचालय की मरम्मत कराने के दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय महुआ व प्राथमिक विद्यालय बरसड़ा खुर्द विकास खण्ड महुआ का निरीक्षण किया। बरसडा खुर्द विद्यालय में निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थित, शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर व विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। शौचालय को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शैक्षणिक स्तर में सुधार लाये जाने तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजीकरण के अनुसार सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश विद्यालय के अध्यापकों को दिये। उन्होंने विद्यालय की छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म में उपस्थित रहने के लिए अध्यापकों को निर्देशित किया।
![]() |
| बच्चों से सवाल हल करातीं डीएम जे. रीभा। |
डीएम ने इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय महुआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने विद्यालय में छात्र/छात्राओं की उपस्थित, शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर चेक करते हुए बच्चों से गणित व विज्ञान के प्रश्न पूंछे और शैक्षणिक स्तर बच्चों का ठीक पाया गया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को विद्यालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराये जाने तथा विद्यालय की चाहर दीवारी में पेन्टिंग आदि कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति बढाये जाने के निर्देश दिये। मिड-डे-मील की गुणवत्ता को स्वयं चेक करते हुए मीनू के अनुसार बच्चों को पौष्टिक आहार युक्त भोजन वितरण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment