आगजनी पीड़ितों को राहत देने को विधायक ने बढ़ाया हाथ - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, April 7, 2025

demo-image

आगजनी पीड़ितों को राहत देने को विधायक ने बढ़ाया हाथ

दिलासा व आर्थिक मदद

10 लाख की सीएम से अपील

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सदर विधायक अनिल प्रधान ने ग्राम पंचायत भदेदू में 05 अप्रैल को हुए आगजनी के बाद पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की। इस आगजनी में 32 से ज्यादा परिवारों के घर व सम्पत्ति जलकर राख हो गए थे। विधायक जी ने घटना की सूचना पर उसी रात घटनास्थल का दौरा किया व पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। आज सोमवार को विधायक प्रधान ने पीड़ित परिवारों को 5000 रूपए की आर्थिक मदद दी और दो बच्चियों की शादी के लिए भी 5000 रूपए की सहायता दी। जिसमें विधायक ने सभी पीड़ितों को आश्वस्त किया कि वह हरसंभव मदद करेंगे और सीएम समेत अन्य अधिकारीगण को पत्र लिखकर मदद की अपील की। पत्र में लिखा कि

07%20ckt%2005
पीडितों को सहायता देते विधायक अनिल प्रधान

गर्मी में पन्नी के नीचे रहना व बरसात के मौसम में स्थिति और गंभीर हो सकती है। इसलिए उन्होंने इन परिवारों के लिए आवास और राशन की व्यवस्था कराने की मांग की। साथ ही, सीएम राहत कोष से प्रत्येक परिवार को 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही। साथ ही, विधायक ने कादरगंज मजरा अलमा पुरवा में भी आगजनी से प्रभावित फूलचंद्र, प्रेमचंद्र, नेमचंद्र, रामचंद्र, और शिवचंद्र के परिवारों के लिए आवास योजना का लाभ व पूर्णक्षति का मुआवजा दिलवाने की मांग की। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधायक ने पीड़ितों को मानवीय मदद दी व उन्हें भविष्य में भी सहायता का भरोसा दिलाया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *