गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा : असलम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 25, 2025

गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा : असलम

वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत भाजपा कार्यालय में हुई कार्यशाला

फतेहपुर, मो. शमशाद । वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत शुक्रवार को जेल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष असलम सिद्दीकी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए असलम सिद्दीकी ने कहा कि 2013 अधिनियम के तहत वक्फ बोर्ड न्यूनतम जांच और संतुलन के साथ एकतरफा रूप से सम्पत्तियों को वक्फ घोषित करते थे। खासतौर पर विवादास्पद, उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ प्रावधान के माध्यम से जिसके तहत केवल लंबे समय तक धार्मिक उपयोग के आधार पर सम्पत्तियों पर दावा करने की अनुमति दी गई थी इससे मनमाने ढंग से सम्पत्ति के दावे, अतिक्रमण और सरकारी सम्पत्तियों को वक्फ घोषित

कार्यशाला को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व मंचासीन अतिथि।

करने सहित कई मुद्दे सामने आये। जिनको लेकर वर्तमान संशोधन बिल पास किया गया है। जिससे गरीब मुस्लिमों को भी उनका हक हुकूक मिलेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार सामाजिक समरसता को साकार रूप प्रदान किया जा रहा है। वक्फ सुधार बिल के पास करने के पीछे देश के प्रधानमंत्री का उद्देश्य सिर्फ गरीबों को उनका उचित अधिकार दिलाना है। संचालन व संयोजन जिला महामंत्री उदय लोधी ने किया। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमीज, पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष तौसीफ अहमद, ज्योति प्रवीण, रेखा मिश्रा, प्रवीण सिंह, गीता सिंह, अर्चना त्रिपाठी, राधा साहू, अपर्णा गौतम, बैजनाथ वर्मा, सुशीला मौर्या, नीरज बाजपेई, कमलेश योगी, शिवपूजन तिवारी, सरवर खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages