खेत, गांव और घर में एकत्र होना चाहिये पानी : विधायक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 26, 2025

खेत, गांव और घर में एकत्र होना चाहिये पानी : विधायक

नीति आयोग की ओर से चिन्हित तालाबों के निर्माण कार्य का विधायक ने किया शुभारंभ

विधायक ने वर्षा का जल अधिक से अधिक संचयन करने की अपील की

बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने नदी नाला निर्माण कार्य का फावड़ा चलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खखेात का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में और घर का पानी घर में एकत्र होना चाहिये। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन करने की अपील की। जिलाधिकारी जे. रीभा ने सरकार द्वारा जल संवयन के लिए नदी नाला विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी व जिलाधिकारी जे. रीभा की उपस्थिति में ग्राम जखनी में मनरेगा के अन्तर्गत जल संचयन के लिए नदी-नालों में जीर्णोद्धार का कार्य का शुभारम्भ किया गया, जिसमें विकास खण्ड बडोखर खुर्द के ग्राम पंचायत लुकतरा में लुकतरा नाला, विकास खण्ड तिन्दवारी ग्राम पंचायत सैमरी के सैमरी नाला, विकास खण्ड महुआ ग्राम जखनी के जखनी बडी नरही नाला,

नदी नाला निर्माण कार्य का फावड़ा चलाकर शुभारंभ करते विधायक 

विकास खण्ड जसपुरा ग्राम पंचायत गडरिया चन्द्रावल नदी, विकास खण्ड नरैनी ग्राम पंचायत रानीपुर (सकतपुर) मदरार नाला व विकास खण्ड बबेरू में ग्राम पंचायत अलिहा में नीति आयोग द्वारा चिन्हित तालाबों का निर्माण कार्य मनरेगा के द्वारा कराये गये कार्य का शुभारम्भ विधायक ने किया। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि खेत का पानी खेत में, घर का पानी घर में, गाॅव का पानी गाॅव में एकत्र होना चाहिए, इसके लिए सरकार द्वारा मेडबन्दी, नदियों को जोडने व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को कराया जा रहा है। बबेरू में 47 तालाबों का निर्माण कार्य मनरेगा के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें नीति आयोग द्वारा तीन लाख रूपये की धनराशि दी जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को वर्षा जल संचयन के प्रति जागरूक किये जाने के साथ अधिक से अधिक से वर्षा जल संचयन करने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर नदी नाला निर्माण कार्य के लिए स्वयं भी फावडा चलाकर कार्य प्रारम्भ कराया। इस अवसर पर वर्षा जल संचयन एवं जल संरक्षण किये जाने के लिए किये गये कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को कम
मौजूद डीएम, निर्माण कार्य में लगे मनरेगा मजदूर।

पानी वाली फसलों का उत्पादन करने एवं अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन पर जोर दिय। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा वर्षा जल के संचयन के लिए नदी नाला विकास कार्यों को कराया जा रहा है, जिससे कि खेत का पानी खेत में, घर का पानी घर में, गाॅव का पानी गाॅव में एकत्र होने के साथ अधिक से अधिक वर्षा जल का संचयन किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को किये जाने से मनरेगा के श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और वर्षा जल संचयन में भी लाभ होगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख महुआ उर्मिला कबीर, ग्राम प्रधान जखनी, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी महुआ, डीसी मनरेगा अजय कुमार पाण्डेय एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages