पशु चिकित्सा दिवस पर पशुपालकों को दी गईं जानकारियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 26, 2025

पशु चिकित्सा दिवस पर पशुपालकों को दी गईं जानकारियां

क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

बांदा, के एस दुबे । कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया। पशु स्वास्थ्य शिविर में पशुपालकों को जानकारियां दी गईं। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व निदेशक केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान डॉ. बी. राय मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. अनुपम कृष्ण दीक्षित, प्रधान वैज्ञानिक, केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा रहे तथा कार्य क्रम की अध्यक्षता डॉ. एनके वाजपेयी, प्रसार निदेशक, कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने की। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जीएस पंवार ने की। कार्य क्रम के दौरान महाविद्यालय की गतिविधियो के बारे में सहायक

पशु चिकित्सा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पशुपालक व अन्य।

प्राध्यापक डॉ. हंसमीत कौर ने विवरण प्रस्तुत किया, सहायक प्राध्यापक डॉ. अवन्तिका श्रीवास्तव ने पशु चिकित्सा के इतिहास तथा भारत मे पशु चिकित्सा की प्रगति से अवगत कराया। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के आयोजन में पशु चिकित्सा महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ द्वारा एक पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई पशुपालको ने अपने पशुओ के साथ प्रतिभाग किया। साथ ही महाविद्यालय द्वारा छात्रोंं की जागरूकता हेतु एक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसके विजेता प्रतिभागियों को आगन्तुकों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान डॉ. एसवी द्विवेदी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. मयंक दुबे, डॉ. मोनिका जैन, डॉ. विनीता विष्ट, डॉ. नरेद्र कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. शिवकुमार त्यागी, डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. उमाकांत वर्मा, डॉ. रामवचन, डॉ. अर्चिता सिंह, डॉ. रोहित चौधरी, डॉ. नरेंद्र आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages