दबंगों पर किशोरी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का मढ़ा आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 26, 2025

दबंगों पर किशोरी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का मढ़ा आरोप

मुकदमा दर्ज न होने पर एसपी की चौखट पर आया पीड़ित परिवार

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करसुवा में गांव किनारे अपने परिवार के आने की राह देख रही एक किशोरी के साथ दबंग ने छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कार्रवाई न होने व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से आहत पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में करसुवा गांव के रहने वाले एक पीड़ित ने बताया कि चौबीस अप्रैल को वह व उसकी पत्नी खागा बाजार गए थे। उनकी नाबालिग पुत्री शाम सात बजे गांव किनारे उनके आने का इंतजार कर रही थी। तभी गांव के ही दबंग शेरखान ने पुत्री को पीछे से दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। तभी वह व उसकी पत्नी

एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित परिवार। 

खागा से वापस आ गए और पुत्री के शोर मचाने पर शेरखान से छुड़ाया। पुत्री को लेकर घर जा रहे थे तभी रास्ते में शेरखान अपने भाईयों सोहेल, मुन्ना, नसीम मिस्टर व मां सीमा को लाठी-डण्डा से लैस होकर आए और मारने-पीटने लगे। धमकी दिया कि अभी तो कपड़े फाड़े हैं जबरन ले जाकर शादी कर लेंगे। शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर आ गए। जिससे यह लोग गाली-गलौज करते हुए भाग गए। घटना की सूचना देने वह रात में ही खागा कोतवाली पहुंचा। शिकायत पर पुलिस गांव पहुंची और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई। अगले दिन तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया और न ही अन्य दबंगों को हिरासत में लिया। न्याय न मिलने पर उसने एसपी की चौखट पर गुहार लगाई है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages