स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
अमौली, फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल के निर्देशन में स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुलखेड़ा में स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूल चलो रैली एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों, बच्चों एवं अभिवावकों ने हिस्सा लिया। रैली का शुभारंभ समाजसेवी शिवगोपाल त्रिपाठी व प्रधानपति सुरेश त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया। नवागंतुक बच्चों, मेधावी बच्चों को स्टेशनरी किट, टिफिन व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। हाथ में स्लोगन वाली पट्टियों व बैनर लिए बच्चों से परिसर गुलजार नजर आ रहा था। संचालक शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी व स्कूल की बच्चियों के नारों पढ़ने लिखने जाएंगे, बकरी नहीं चरायेंगे। बेटा बेटी एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान। आया शिक्षा का उजियारा, इससे चमके गांव हमारा। पढेगी बेटियां, बढ़ेगी बेटियां से गांव की गलियां गूंज उठी। रैली और भी अधिक
![]() |
स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालते बच्चे। |
उत्साह पूर्ण दिख रही थी, क्योंकि प्रधान कृष्णा व प्रधानपति सुरेश त्रिपाठी ने स्वयं पूरे भ्रमण के दौरान स्वयं शिक्षकों एवं बच्चों के साथ रहकर हौसला बढ़ाया। रैली का समापन विद्यालय में किया गया। जहां बच्चों को शीतल जल व बिस्किट वितरित किए गए। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए शिक्षक उमेश कुमार ने बताया कि हम सबको मिलकर सीएम द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर स्कूल चलो अभियान को सफल बनाना है। बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराना है। इस मौके पर सत्यनारायण शुक्ला, दीपा वर्मा, राजू त्रिपाठी, बृजेश कुशवाहा, अर्चना, जयरानी, सहोद्रा, सुनीता, प्रियांशु सहित समस्त शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment