धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, भंडारे और संकीर्तन से गूंज उठा जहां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 12, 2025

धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, भंडारे और संकीर्तन से गूंज उठा जहां

शहर के संकट मोचन मंदिर समेत विभिन्न हनुमान मंदिरों में हुआ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

ग्रामीण क्षेत्रों में तिंदवारी, नरैनी और अतर्रा में भी रही धूम, शिव परिवार की हुई प्राण प्रतिष्ठा

बांदा, के एस दुबे । जिले में शनिवार को धूमधाम के साथ हनुमान जयंती मनाई गई। इस दौरान शहर के संकट मोचन मंदिर समेत विभिन्न हनुमान मंदिरों में बजरंगबली का श्रृंगार करते हुए भव्य आरती उतारी गई। इसके साथ ही भंडारा और श्रीराम नाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। अतर्रा कस्बे में हनुमान जंयती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के साथ ही शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। संकट मोचन सरकार का गगनभेदी जयकारा गुंजायमान होता रहा। नरैनी क्षेत्र के गुढ़ा हनुमान मंदिर में भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और दर्शन करते हुए प्रसाद ग्रहण किया।

नरैनी में हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु।

शहर के संकट मोचन मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसके पूर्व सुबह से ही मंदिर की साफ-सफाई कराए जाने के साथ ही बजरंग बली का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद हनुमान प्रतिमा की आरती उतारी गई। मंदिर के पुजारी भोले महाराज की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने भी मंदिर में प्रसाद अर्पण करने के बाद श्रद्धालुओं को वितरित किया। श्रीराम-नाम संकीर्तन का सिलसिला भी लगातार जारी रहा। अतर्रा रोड स्थित महावीरन बगिया में स्थित हनुमान मंदिर में भी विशेष आरती पूजा और भंडारे का आयोजन हुआ। करियानारे के हनुमान मंदिर, नरैनी रोड स्थित बीहर बाबा हनुमान मंदिर समेत शहर के सभी हनुमान मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बनका बिहारी हनुमान मंदिर में भी भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। तिंदवारी क्षेत्र में हनुमान जयंती पर शनिवार को कस्बा और ग्रामीण इलाकों में स्थित हनुमान मंदिरों में बजरंगी का भव्य श्रृंगार किया
कुरसेजधाम में विराजमान बजरंगबली की प्रतिमा।

गया। तिंदवारी पपरेंदा मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर पर भक्तों ने राहगीरों को प्रसाद वितरित किया। कुरसेजा धाम के हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ आयोजित हुआ। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कसबे के रामलीला मैदान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। महुई गांव में यज्ञ और हनुमान पूजा का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। घरों में भी हनुमान जयंती पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कुरसेजाधाम आश्रम के महंत परमेश्वर दास त्यागी, अंकुर महाराज, रमेशचंद्र साहू, सूरज साहू, विकास साहू, संतोष पंसारी, कमलाकांत त्रिवेदी, अमित दीक्षित, अंकुश दीक्षित, रवि प्रकाश संजय श्रद्धालु मौजूद रहे। इसी तरह क्षेत्र के जौहरपुर ग्राम पंचायत के चंदोखी में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इस मौके पर शंकर सिंह परिहर , बलवान सिंह, निरंजन सिंह परमार ,अंबिका प्रसाद गुप्ता ,अभय प्रताप सिंह ,परिहार लाखन सिंह मौजूद रहे। जबकि अतर्रा क्षेत्र में भी हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। बदौसा रोड स्थित हनुमान मंदिर से
अतर्रा में शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु।

पूरे कस्बे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालओं के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए हर्षोल्लास के साथ नगर भ्रमण किया। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग बांदा रोड, स्टेशन रोड, नरैनी रोड से होती हुई गौराबाबा धाम पहुंची, वहां पूजा-अर्चना कर भक्तों ने क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पंडाल लगाकर शोभायात्रा का स्वागत किया और हनुमान की प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर गुंजायमान हो रहे भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। रह-रहकर बजरंग बली का गगनभेदी जयघोष गुंजायमान होता रहा। इसी तरह विगत कई वर्षों से कस्बे के हनुमान चौक मेन बाजार अतर्रा रोड पर स्थित प्रसिद्ध सेठन के हनुमान मन्दिर मे न्यू इंडियन ग्रुप के द्वारा मोहल्ले वालों के सहयोग से हनुमान जन्मोत्सव पर रामचरित मानस का 24 घंटे खंड पाठ कराया गया जिसके समापन पर कन्या भोज भंडारा आयोजन किया गया। इस मौके पर दिलीप गुप्ता अशोक, किशन, पुनीत, लवकुश, अमित, कुलदीप पाठक, सोनू विश्वकर्मा, विनय समेत तमाम श्रद्धालु शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages