हनुमान जयंती व खालसा स्थापना दिवस पर लगा रक्तदान शिविर - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, April 12, 2025

demo-image

हनुमान जयंती व खालसा स्थापना दिवस पर लगा रक्तदान शिविर

ग्यारह ने किया रक्तदान, दस से करवाया रजिस्ट्रेशन

फतेहपुर, मो. शमशाद । हनुमान जयंती के साथ-साथ खालसा स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर विद्या कोचिंग सेंटर व सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के संयुक्त तत्वाधान में लगे रक्तदान शिविर में ग्यारह रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का उदघाटन नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य, पूर्व प्रिंसिपल राज बहादुर ने किया। सर्वप्रथम शिव सिंह ने नगर पालिका चेयरमैन को बैज व पटका पहना कर सम्मानित किया। चेयरमैन ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अथिति के रूप में हरिहरगंज सभासद अतीश पासवान, विजय बहादुर मौर्य, दिलीप गुप्ता, आनंद मौर्य रहे। रक्तदान करने वालो में प्रियंका मौर्य, विनय मौर्य, हेमंत कमलवंशी, विपिन सिंह, कुलदीप सिंह,

7
रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।

वरिंदर सिंह, आशीष कुमार, राज कुमार सिंह, मंजीत, शोभित जैन, विद्या कोचिंग सेंटर के प्रबंधक गुरमीत सिंह ने रक्तदान किया। दस रक्तदाताओं ने अगले शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। इस मौके पर बीसीटीवी वैन से डॉक्टर पंकज यादव, सुधीर, ज्ञानेंद्र, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से डॉ. डीके वर्मा, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, राजू कैथवास, सुभाष मौर्य, सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से गुरमीत सिंह, अंकित, कवलजीत सिंह, हरि मोहन मौर्य, मौर्य संस्थान समिति व मेडिकल कॉलेज से प्रियंका प्रजापति, प्रगति, प्रिया, राधा सिंह व मेडिकल कॉलेज के छात्रों का विशेष सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *