हाईस्कूल में आकांक्षा और इंटरमीडिएट में शनि पटेल ने दिखाया मेधा का दम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 25, 2025

हाईस्कूल में आकांक्षा और इंटरमीडिएट में शनि पटेल ने दिखाया मेधा का दम

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही जश्न में डूबे मेधावी

टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूल-कालेजों में किया गया सम्मानित

बांदा, के एस दुबे । यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का शुक्रवार की दोपहर परिणाम घोषित होते ही मेधावी उछल पड़े। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र शनि पटेल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90.30 फीसदी तो शहर के भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज की छात्रा आकांक्षा सिंह ने हाईस्कूल में 95.50 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर होने का गौरव हासिल किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को जहां उनके विद्यालयों में हाथों हाथ लिया गया, वहीं परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। परीक्षाफल के अनुसार इंटरमीडिएट में जहां बालकों का सिक्का चला, वहीं हाईस्कूल में बालिकाओं ने अपनी मेधा का परचम लहराया।

बच्चों की सफलता पर सम्मानित करतीं शिक्षिकाएं।

लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। दोपहर 12.30 बजे जैसे ही इंटरनेट पर इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के परीक्षाफल का ऐलान किया गया तो मेधावियों के चेहरों में चमक आ गई। सभी मेधावियों को सम्मानित करने और खुशियों में शरीक होने के लिए स्कूलों में भी खास इंतजाम किए गए थे। स्कूलों में प्रधानाचार्यों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जहां मेधावियों की प्रतिभा को सराहा तो घर में भी उनका मुह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। हालांकि इस बार प्रदेश की टॉप टेन सूची में जिले का नाम शामिल न होने का थोड़ा मलाल जरूर रहा। इंटरमीडिएट की परीक्षा में शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के शनि पटेल ने 90.30 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया। वहीं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा योगिता यादव ने 89.40 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा किया। इसी तरह बघेलाबारी के पंचमुखी इंटर कालेज के दीपक सिंह (88.90) तीसरे, अतर्रा के हिंदू इंटर कालेज के पारसमणि (87.90) चौथे, नरैनी के राजकुमार इंटर कालेज के आशुतोष (87.80) पांचवे, बघेलाबारी के पंचमुखी इंटर कालेज के शीमल (87.40) छठवें, जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरू के रवि कुमार, भागवत मेमोरियल इंटर कालेज की किरन कुशवाहा, जयदेव इंटर कालेज कमासिन के अजीत सिंह (87.20) सातवें, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के उत्कर्ष मिश्रा, सरस्वती इंटर कालेज अतर्रा के श्रेयांश गर्ग (86.60) आठवें, आदर्श बजरंग इंटर कालेज के जितेंद्र कुमार (86.40) नौवें और तथागत ज्ञानस्थली इंटर कालेज की सुवीक्षा पांडेय (86.20) दसवें स्थान पर रहे।

जिला टॉप छात्रा के साथ खुशी मनाते शिक्षक व प्रबंध तंत्र।

भागवत प्रसाद मेमोरियल की आकांक्षा ने किया जिला टॉप

बांदा। इंटरमीडिएट में भले ही बालकों के मुकाबले बेटियां थोड़ा पीछे रह गईं, लेकिन हाईस्कूल के रिजल्ट में बेटियों का जलवा सर चढ़कर बोला, जिले की टॉपर्स लिस्ट में भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज की छात्रा आकांक्षा सिंह 95.50 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हुई। वहीं राजकीय हाईस्कूल जबरापुर बदौसा की छात्रा दीपिका सिंह 94 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रही। ऐसे ही मधुसूदन दास आदर्श इंटर कालेज जसपुरा की पायल शिवहरे और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की आराध्या गुप्ता 93.50 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हुईं। जबकि ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज अतर्रा के शिवशरण यादव, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की शैल्वी वैश्य और जीआईसी करतल के प्रांशू सिंह राठौर और पंचमुखी इंटर कालेज बघेलाबारी के अनुज राज 93.17 फीसदी अंकों के चौथे स्थान पर रहे। इसी तरह जीआईसी बांदा के रोहित 92.83 फीसदी अंकों के साथ पांचवें, तिंदवारा इंटर कालेज के रामरतन यादव 92.67 फीसदी अंकों के छठवें, आर्दश लवकुश हाईस्कूल अतर्रा के प्रकाश सिंह 92.50 फीसदी अंक लेकर सातवें, मधुसूदन दास आदर्श इंटर कालेज जसपुरा की अदिति 92.33 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में आठवें स्थान पर रहे। जबकि सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की सौम्या वैश्य, अब्दुल मजीद बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुबरिया बदौसा के अजय यादव, सरस्वती बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिंदवारी के आयुष व शिवम ने 92.17 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से नौंवा और आदर्श बजरंग इंटर कालेज के अभिषेक व सरस्वती इंटर कालेज अतर्रा के विवेक ने 92 फीसदी अंकों के साथ दसवें स्थान पर कब्जा जमाया।

मेधावी छात्रा को मिठाई खिलातीं प्रधानाचार्य।

छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, मनाई खुशियां

बांदा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के घोषित परिणाम में शहर के केनपथ स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया और विद्यालय की कई छात्राओं ने टॉप टेन सूची में अपना स्थान कायम किया। टाॅपर्स की अगवानी के लिए विद्यालय में पहले से ही इंतजाम किए गए थे और रिजल्ट घोषित होते ही प्रधानाचार्य अमिता सिंह के नेतृत्व में शिक्षक, शिक्षिकाओं ने मेधावियों का मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी। इंटरमीडिएट की छात्रा योगिता यादव ने जहां 89.4 फीसदी अंकों के साथ जिले की टॉप टेन सूची में स्थान बनाया, वहीं अंशुल विश्वकर्मा (85.8), मुस्कान (84), तृप्ति सिंह (83.4), आकृति गुप्ता (82.3), अंतरा गुप्ता (82.5) फीसदी अंक हासिल किए। ऐसे ही हाईस्कूल में विद्यालय की तीन छात्राओं ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई। जिनमें आराध्या गुप्ता (83.5), शैल्वी वैश्य (93.17) और सौम्या वैश्य (92.17) शामिल रहीं। वहीं कंचन प्रजापति (90.5), माही (90.3) ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ऐसे ही राजादेवी इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने अपना दबदबा कायम रखा। इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुराज यादव ने 72 प्रतिशत, दीपका ने 71 प्रतिशत और मनीषा ने 69 प्रतिशत अंक लाकर टॉप थ्री में शामिल रहे। वहीं हाईस्कूल में सायना (80 फीसद), प्रियंका (74 फीसद) और रामू (72 फीसद) अंक हासिल कर मेधावियों में शामिल हुए। जबकि इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग से वर्मा पिंकी अरविंद 72 और खुशी सोनी 67 फीसदी अंकों के साथ टॉपर बने।

हाईस्कूल टॉपर आकांक्षा सिंह।

शत प्रतिशत रहा भागवत प्रसाद मेमोरियल का रिजल्ट

बांदा। शहर के श्रीनाथ विहार स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा आकांक्षा सिंह ने 95.50 फीसदी अंक लेकर जिले में पहला स्थान हासिल करने का गौरव पाया है। वहीं इंटरमीडिएट की छात्रा किरन कुशवाहा ने 87.20 प्रतिशत अंकों के साथ जिले की टॉप टेन सूची में आठवां स्थान पाया है। इसके अलावा सुमित कुमार (91.67), ब्रजराज (90), मयंक (90), युवराज सिंह (88), जान्हवी गुप्ता (86.3), सोनी (86) समेत 38 बच्चों से 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं इंटरमीडिएट में शिव सिंह (87), कामनी (85.2), आशीष कुमार (84), रामसेवक पटेल (83.2), अर्पिता निषाद (83), मनीषा (83), विवेक सिंह (82), रितिका साहू (80.6), किंजल (80) अंक हासिल किए। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक शिवशरण कुशवाहा, संस्थापक रामलखन कुशवाहा और चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

किरन कुशवाहा, इंटर।

अतर्रा में दिखा छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का दम

बांदा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ तो अतर्रा के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा का खूब जलवा दिखाया। कई छात्र-छात्राओं ने जिले की टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई और सबकी सराहना बटोरी। इंटरमीडिएट की परीक्षा में जहां हिंदू इंटर कालेज के पारसमणि ने चौथा, सरस्वती इंटर कालेज के श्रेयांश गर्ग ने आठवां और तथागत ज्ञानस्थली इंटर कालेज की सुवीक्षा पांडेय ने दसवां स्थान हासिल किया है। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज के शिवशरण यादव ने चौथा, आदर्श लवकुश हाईस्कूल के प्रकाश सिंह ने पांचवां और सरस्वती इंटर कालेज के विवेक ने दसवां स्थान हासिल कर मेधा का प्रदर्शन किया है। परीक्षाफल का ऐलान होने के बाद विद्यालयों से लेकर मेधावियों के घरों तक जश्न का माहौल कायम रहा। वहीं तथागत ज्ञानस्थली की छात्रा दीपिका (91.8), अन्तरा सिंह (88.3), धनश्री विश्वकर्मा (87.8) हाईस्कूल और अर्चना (82.6), अंजली गुप्ता (82.2) अंकों के साथ मेधावियों में शामिल रहीं। इसी तरह कस्बे के ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज की योगिता पाल (90.83) और लखन सिंह व अमरेंद्र ने (86.16) फीसदी अंक हासिल किए।

भागवत प्रसाद इंटर कॉलेज के मेधावी।

राजा देवी इंटर कॉलेज में सायना अव्वल
बांदा। राजा देवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक हासिल किए। हाईस्कूल में सायना ने 80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थाल हालिस किया। इसी तरह प्रियंका 74 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही। रामू 72 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इंटर मीडिएट परीक्षा विज्ञान वर्ग में अनुराज 72 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, दीपिका 71 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और मनीष 69 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग में वर्मा पिंकी अविंद ने 72 प्रतिशत अंक हासिल करत हुए प्रथम, खुशी सोनी ने 67 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचर्य संजय कुमार और प्रबंधक डॉ. प्रमोद शिवहरे ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

हाईस्कूल में आराध्या और इंटर में योगिता ने दिखाई मेधा
बांदा। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केन पथ में हाईस्कूल में आराध्या गुप्ता ने 93.50 प्रतिशत, शैलवी वैश्य ने 93.16 प्रतिशत, सौम्या वैश्य ने 92.16 प्रतिशत, कंचन प्रजापति ने 90.5 प्रतिशत, माही ने 90.33 प्रतिशत अंक हासिल किए। छात्रा शैल्वी व सौम्या वैश्य ने गणित विषय में 100 में 100 अंक हासिल किए। इंटर में छात्रा योगिता यादव ने 89.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में स्थान हासिल किया। अंशुल विश्वकर्मा ने 85.8 प्रतिशत, मुस्कान ने 84, तृप्ति सिंह ने 83.4, आकृति गुप्ता ने 82.8, अंतरा गुप्ता ने 82.5 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता सिंह ने मिठाई खिलाकर सभी को आशीर्वाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages