मोहल्लेवासियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, डीएम से कार्रवाई की मांग
बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन इलाके में स्थित देवनगर झील का पुरवा में पूर्व दिशा की ओर बसी बस्ती के लोगों को महीनों से पेयजल आपूर्ति का पानी नहीं मिल पा रहा है। गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई किए जाने और पेयजल आपूर्ति शुरू कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन में मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी को बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को देवनगर झील का पुरवा पूर्व दिशा बस्ती के बाशिंदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि बस्ती में 60 मकान बने हुए हैं। लगभग 300 लोगों की आबादी पानी संकट से परेशान है। मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी को बताया कि पांच महीने पूर्व पानी सप्लाई होती थी। उसके बाद पेयजल आपूर्ति
![]() |
| कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते देवनगर झील का पुरवा निवासी लोग। |
ठप हो गई है। मोहल्लेवासियों ने यह भी बताया कि ट्यूबेवल के लिए धनराशि निर्गत हो गई है, जमीन भी चिन्हित की जा चुकी है, लेकिन लापरवाही के चलते समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। पानी संकट से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। मोहल्लेवासियों ने पेयजल आपूर्ति शुरू कराने और ट्यूबवेल स्थापित कराए जाने की मांग की है। इस दौरान रामेश्वर पाल, जयकरन, रजुलिया, दिनेश, रज्जू, संतराम, राजकिशोर, बच्चूलाल, बच्चा, श्यामबाबू, भोला, मुकेश, चुन्नू, लालबाबू समेत तमाम मोहल्लेवासी मौजूद रहे। मोहल्लेवासियों का कहना है कि पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं कराए जाने पर वह धरना प्रर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। बताया कि एक-एक बाल्टी पानी के लिए दूरदराज लगे हैंडपंपों से पानी लाना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद जल संस्थान के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।


No comments:
Post a Comment