राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने पथ संचलन कर दिया समरसता का संदेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 13, 2025

राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने पथ संचलन कर दिया समरसता का संदेश

बबेरू, के एस दुबे । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शिशु मंदिर कालेज से कस्बे के विभिन्न मार्गों पर पथ संचलन किया। कहा गया कि पथ संचलन साहस, शौर्य, धैर्य और पराक्रम का प्रतीक है। कस्बे के शिशु मंदिर कालेज से पथ संचलन की शुरुआत की। पुरानी तहसील औगासी रोड , तिन्दवारी रोड, बांदा रोड कमासिन रोड से होते हुये आदि मोहल्लों में संघ पथ संचलन निकालकर लोगों को एकता एव समरता का संदेश दिया। बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे और जगह जगह लोगों द्वारा फूल वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान विभाग प्रचारक मनोज, विभाग कार्यवाहक संजय सिंह नगर

पथ संचलन करते हुए स्वयंसेवी

संघ चालक डाॅ. राजेश संघ चालक कामता प्रसाद विभाग बौद्धिक प्रमुख अनूप जिला प्रचार प्रमुख हरितांकर भारतीय, जिला सेवा प्रमुख नरेंद्र अवस्थी अमरनाथ सत्यम गुप्ता, डुग्गू ,भोला शंकर अभय दुर्गेश जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, अजय पटेल, सुधीर कुशवाहा विजय विक्रम, बच्चा सिंह सुखदेव प्रसाद, पंकज द्विवेदी राजा दीक्षित किसूगुप्ता, पिन्टू गुप्ता, सौरभ शिवहरे, सुधीर अग्रहरि अरविन्द कसौधन सहित स्वयसेवक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages