जन शिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम
प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया
बांदा, के एस दुबे । कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान ने अनुदेशकों एवं कार्यकर्ताओं का दो द्विवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन जन शिक्षण संस्थान, सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि बोर्ड आफ मैनेजमेन्ट के उपाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, राजकीय महिला डिग्री कालेज प्रधानाचार्या डॉ. दीपाली गुप्ता, जिला अग्रणी बैंक प्रतिनिधि केपी दिनकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। संस्थान के निदेशक द्वारा अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्वरोजगार व उद्यमिता का परिचय व स्वरोजगार को स्थापित कैसे करें। इस पर विशेष रूप से पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम में नेतृत्व विकास, संचार कौशल, टीम वर्क एवं प्रेरणा के विषय पर जानकारी प्रदान की गई। केपी दिनकर जी प्रतिनिधि जिला अग्रणी बैंक द्वारा भारत सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। डाॅ. दीपाली गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में क्षमता संवर्धन व
![]() |
| प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देते हुए अतिथि। |
उन्नमुखीकरण कार्यक्रम की उपयोगिता बतायी गयी। साथ ही कहा गया कि प्रशिक्षणार्थियों के पंजीयन से पूर्व उनकी काउन्सिलिगं अवश्य करें, जिससे ड्रापआउट जैसी समस्या भविष्य में न हो साथ ही यह पता करें कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने का उसका उददेश्य क्या है और क्या यह कोर्स करने के लिये उपयुक्त है। मास्टर ट्रेनर शालिनी द्विवेदी ने द्वारा स्वयं सहायता समूह का गठन व बैंक से सम्बंधित सहयोग व जानकारी प्रदान किया गया। उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र द्वारा भारत सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान मेकअप आर्टिस्ट कु. श्रुतिका तिवारी द्वारा कु. अनामिका गुप्ता का ब्राईडल मेकअप कर होने वाली बारीक तकनीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी । कार्यक्रम के सत्र मे मास्टर ट्रेनर काशी प्रसाद द्वारा सिलाई मशीन में आने वाली कमियों को कैसे सुधार किया जाये, इसके बारे में जानकारी प्रदान की गयी। संस्थान के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी सौम्य खरे द्वारा कार्यक्रम के दौरान सिद्ध पोर्टल पर आने वाली समस्याओं पर तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। उपाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी जी द्वारा बताया गया कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर करते रहना चाहिये, जिससे कर्मचारियों व अनुदेशकों की क्षमता में सुधार व गुणवत्ता पूर्वक किया जा सके। पंडित जेएन डिग्री कालेज प्रवक्ता/सदस्या डाॅ. छवि पुरवार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को बधाई देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अंत में कार्यकर्ता व अनुदेशकों को क्षमता संवर्धन कार्यक्रम पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी से कार्यक्रम का फीडबैक लिया गया।


No comments:
Post a Comment