मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्कूल चलो अभियान में प्राथमिक विद्यालय पूरबपताई, मऊ मंगलवार को एक कार्यक्रम का किया गया, जिसमें वार्षिकोत्सव, प्रदेशोत्सव, अभिभावक संगोष्ठी व डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शशांक शेखर शुक्ला प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट रहे वहीं विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश सिंह रहे।
![]() |
कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण |
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के वंदन के साथ हुई, जिसका संचालन केशन प्रसाद सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में नामांकित छात्र-छात्राओं को उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष शिवभूषण त्रिपाठी (रामनगर), अमित पाण्डेय (पहाड़ी), अभिषेक पाण्डेय (मानिकपुर) तथा जिला उपाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत अन्य रहे।
No comments:
Post a Comment