डूडा पर उठाए सवाल
मनाई महात्मा ज्योतिबाराव फुले की जयन्ती
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई विधान परिषद की विधायी समाधान समिति की बैठक में सदर विधायक अनिल प्रधान ने चित्रकूट की जमीनी समस्याओं को दमदार ढंग से उठाया। कहा कि चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कॉरिडोर, राम पथ गमन, पटेल तिराहाः देवांगना 4 लेन सड़क जैसी विकास परियोजनाओं के लिए किसानों की जमीनें अधिग्रहीत की जा रही हैं, लेकिन मुआवजा 2020 के सर्किल रेट के आधार पर दिया जा रहा है, जो कि अत्यंत अन्यायपूर्ण है। विधायक ने बताया कि पड़ोसी जिलों में सर्किल दरों का हाल ही में पुनरीक्षण हुआ है, जिसमें 28 से 33 प्रतिशत तक वृद्धि की गई, जबकि चित्रकूट में 2020 के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ। यदि दरें बाजार मूल्यों के अनुसार अद्यतन की जाएं तो 40 से 44 प्रतिशत तक वृद्धि संभव है। किसानों को उनका हक मिलना चाहिए, न कि महंगाई के इस दौर में चार साल पुराने रेट पर जमीन देने को मजबूर किया जाना। बताया कि डिफेंस कॉरिडोर में 500 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण सिर्फ 10 लाख प्रति हेक्टेयर की दर
![]() |
| बैठक में डीएम-एसपी के साथ विधायक अनिल प्रधान |
से हो रहा है, जो 2019 की दर है। बैठक में विधायक ने आरडीएसएस योजना में छूटे मजरों को जोड़ने, विद्युत कार्यों में देरी, विद्यालय भवनों के निर्माण में लापरवाही, और मीरा स्वयं सहायता समूह को भुगतान न होने जैसे मुद्दों पर भी प्रशासन को आड़े हाथों लिया। साथ ही रसिन बांध से बरूआ बांध में जल आपूर्ति की योजना पर विचार करने का सुझाव दिया, जिससे क्षेत्रीय किसानों को अधिक सिंचाई सुविधा मिल सके। अंत में उन्होंने डूडा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विकास के प्रस्ताव समय पर दिए जाएं, ताकि जनता को लाभ मिल सके। अंत में ग्राम पंचायत पचोखर में पीडीए चौपाल लगाकर महात्मा ज्योतिबाराव फुले की जयन्ती मनाई जिसमें अनुज यादव सदस्य राज्य कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी, मान सिंह पटेल राष्ट्रीय सचिव अम्बेडर वाहिनी सपा, सत्यम यादव, रोहित यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी छात्रसभा समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment