संवैधानिक जिम्मेदारियों से न चूकें अधिकारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। समिति के सभापति डॉ मानसिंह यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शासन की योजनाओं, जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों व विकास कार्यों की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की गई। जिला आगमन पर डॉ यादव को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया, इसके बाद डीएम शिवशरणप्पा एन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया।
![]() |
विधायी समिति की बैठक मे विधायक अनिल प्रधान |
बैठक में विधान परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह और विधायक अनिल प्रधान मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समिति का उद्देश्य केवल बैठकें करना नहीं, बल्कि संविधान में निहित नियमों का जमीनी अनुपालन सुनिश्चित कराना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों ने प्रस्तुत प्रस्तावों और जनसमस्याओं को समयबद्धता से निस्तारित करें व कार्यवाही से उन्हें अवगत कराएं। डॉ. यादव ने आगे कहा कि निर्माण परियोजनाओं के लोकार्पण में जनप्रतिनिधियों के नाम शिलापट्टों पर अनिवार्य रूप से अंकित किए जाएं, ताकि लोकतंत्र में जनभागीदारी का सम्मान हो सके। बैठक में डीएम ने समिति को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाएगा। इस मौके पर विधायी समिति के उप सचिव संजय अग्रहरी, समीक्षा अधिकारी विवेक सिंह, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment