कोतवाली पुलिस ने ठगी पीड़ितों के रूपए कराए वापस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 7, 2025

कोतवाली पुलिस ने ठगी पीड़ितों के रूपए कराए वापस

खाते में धनराशि पाकर पीड़ितों ने टीम का जताया आभार

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर कोतवाली की साइबर टीम ने दो ठगी पीड़ितों के 418161 रूपए उनके खाते में वापस कराने का काम किया। रूपए वापस पाकर दोनों ठगी पीड़ितों ने साइबर टीम का आभार जताया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, निरीक्षक श्यामलाल श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका वर्मा व कांस्टेबल सत्यवान ने ठगी पीड़ित मनमोहन पुत्र शिव नारायण निवासी बेरूईहार लोधीगंज के खाते में साइबर फ्राड के 407561 रूपए वापस कराए। पीड़ित के साथ मनीलाड्रिंग का झूठा मुकदमा लगाकर ठगी की गई थी। इसी तरह दूसरे व्यक्ति देव नारायण मिश्रा पुत्र स्व0 नारायण मिश्र निवासी शकुननगर

रिफंड राशि की स्लिप दिखाते पीड़ित एवं कोतवाली पुलिस।

वीआईपी रोड थाना कोतवाली के खाते में साइबर फ्राड के 10600 रूपए वापस कराने का काम किया। इनके साथ यूपीआई के माध्यम से फेक एप के जरिए फ्राड हुआ था। फ्राड में गया पैसा कोतवाली की साइबर टीम ने होल्ड करवाकर पुनः पीड़ित के खाते में वापस कराने का काम किया। दोनों पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages