सेवानिवृत्त शिक्षिका को समारोहपूर्वक दी विदाई - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, April 7, 2025

demo-image

सेवानिवृत्त शिक्षिका को समारोहपूर्वक दी विदाई

हथगाम, फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास खंड हथगाम के कंपोजिट विद्यालय छिवलहा में कार्यरत रहीं प्रधानाध्यापक एवं पूर्व एनपीआरसी रानी देवी गुप्ता का विदाई समारोह विद्यालय परिवार एवं न्याय पंचायत के शिक्षकों द्वारा किया गया। सम्मान में उन्हें माल्यार्पण, शाल, रामचरित मानस, गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह आदि प्रदान कर आगे की सुखद एवं निरोग जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षिका के रूप में रानी देवी के कार्यकाल को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने पूरी लगन, कर्मठता और ईमानदारी के साथ अपनी सर्विस पूरी की। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह की अनुपस्थिति में पूर्व एआरपी विनोद कुमार मिश्र एवं अमित द्विवेदी विदाई समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षिका के आगे के जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना की। रानी देवी गुप्ता की प्रथम नियुक्ति 17 दिसंबर 1992 में कंपोजिट विद्यालय छिवलहा में

7
सेवानिवृत्त शिक्षिका को उपहार देकर विदा करते शिक्षक।

सहायक अध्यापक के रूप में हुई थी। इनका पूरा सेवाकाल कंपोजिट विद्यालय में ही पूर्ण हुआ और इसी विद्यालय से सेवानिवृत्त हुईं। रानी देवी गुप्ता ने 2006 से 2019 तक न्याय पंचायत समन्वयक के रूप में भी कार्य किया। विदाई समारोह में कई बार भावुकता के क्षण आए। समारोह में कंपोजिट विद्यालय छिवलहा के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षिका रानी देवी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान वे अत्यंत भावुक रहीं। इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापक विमल कुमार मिश्रा, सहायक प्रियंका सिंह, बृजभूषण प्रताप सिंह, मोहम्मद आजम, अरुण त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह शिवराज, इंदु गुप्ता, सिंधु गुप्ता, कविता, रुचि, ऊषा सिंह, रश्मि गुप्ता, प्रदीप कुमार, विष्णु प्रकाश मिश्रा, संदीप कुमार, अमित कुमार, शुभम, अनिल, इरफान अली, सुरेंद्र सिंह यादव, न्याय पंचायत के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *