निवेश से सुरक्षा तक, समझदारी की ओर बढ़ता चित्रकूट प्रशासन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 21, 2025

निवेश से सुरक्षा तक, समझदारी की ओर बढ़ता चित्रकूट प्रशासन

एनपीएस जागरूकता सेमिनार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि ।  कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कुछ अलग ही माहौल था। सरकारी योजनाओं के पेचीदा फॉर्मूलों से हटकर, यह मंच था भविष्य की आर्थिक सुरक्षा की समझ और जागरूकता बढ़ाने का। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में आयोजित एनपीएस एन्यूटी/एनपीएस प्रबंधन विषयक जागरूकता सेमिनार ने सरकारी अधिकारियों को न केवल नई जानकारियों से लैस किया, बल्कि रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर सोचने पर भी मजबूर किया। सेमिनार के मुख्य वक्ता सूर्य प्रकाश सिंह, शाखा प्रबंधक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (एनपीएस

सभागार में बैठक लेते डीएम

एन्यूटी एवं गवर्नमेंट फंड) ने बड़ी सहजता से नेशनल पेंशन स्कीम की बारीकियों को उजागर किया। बताया कि किस प्रकार एनपीएस के माध्यम से कर्मचारी भविष्य में नियमित आय सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण जैसे वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से वित्त एवं लेखाधिकारी पंचानन वर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग संदीप केशरवानी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, डा शैलेन्द्र सिंह अन्य मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages