कन्याओं को भोज कराकर वितरित किए स्कूल बैग
फतेहपुर, मो. शमशाद । चैत्र नवरात्रि और भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर सिद्धपीठ कालिका मंदिर में ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी ने मंदिर पहुंचकर मां कालिका माता का हवन पूजन अर्चना के तत्पश्चात कन्या भोज कराया। लगभग एक सैकड़ो कन्याओं को दही, जलेबी, खीर पूड़ी और उपहार स्वरूप स्कूल बैग देखकर के
![]() |
कालिकन मंदिर परिसर में हवन-पूजन करते ब्लाक प्रमुख व अन्य। |
उनके पैर धुलाकर चुन्नी उड़ा कर कन्या पूजन किया। उपस्थित लोगों ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाकर रामराज लाने का संदेश भी दिया। इस मौके पर आशीष अग्निहोत्री, रुद्र कश्यप, अभय जोशी, शुभम पांडेय, रमाशंकर शुक्ल, तुषार ठाकुर, अमन रस्तोगी, आकाश रस्तोगी, यश शर्मा, पुष्कर साहू, श्याम, अजय तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment