देखि सुदामा की दीनदशा करुणा करके करुणानिधि रोए.... - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 26, 2025

देखि सुदामा की दीनदशा करुणा करके करुणानिधि रोए....

सरस्वती शिशु मंदिर केन पथ में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सुदामा चरित्र सुन भावुक हुए श्रोता

फोटो नंबर-06 व 07 :  व 

बांदा, के एस दुबे । सरस्वती शिशु मंदिर केन पथ बांदा पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को कथावाचक नवलेश जी महाराज ने सुदामा चरित्र की कथा का बखान किया। कहा कि देखि सुदामा की दीनदशा करुणा करके करुणानिधि रोये, पानी परात को हाथ छुओ नहि, नयनन के जल से पग धोये। सुदामा चरित्र सुनकर श्रोता भावुक हो उठे। कथावाचक नवलेश जी महाराज ने प्रवचन किए। कथा व्यास ने एकादश स्कंघ का वर्णन करते हुए कहा कि जो सर्वत्र भगवान का दर्शन करता है, वह उत्तम भक्त होता है, जो ईश्वर से प्रेम भगवद्वकतो से मैत्री अज्ञानियों पर दया भगवद्ररोहियों की अपेक्षा करते हैं, वह सामान भक्त होते हैं। कहा कि अल्पवसन चित्र संस्कृतिक पतन के परिचायक हैं, मातृशक्ति का मर्यादित स्वरूप ही पुरुषों के आचरण को समृद्ध कर सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से रामचरित मानस से शिक्षा ग्रहण करने की सीख दी। कहा कि जगत जननि जानकी भारतीय नारी के मर्यादा की पराकाष्ठा हैं। सुदामा भगवान श्रीकृष्ण के अकिंचन भक्त थे। सुशीला की प्रेरणा

श्रीमद् भागवत कथा बखान करते नवलेश महाराज

से मित्र का दर्शन करने द्वारिका गए। अंतर्यामी भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा को बिना मांगे ही एक मुट्ठी टूटा चावल के बदले ऐश्वर्य दे दिया। कहा कि संतोष और भगवान के ऊपर दृढ़ विश्वास ही शरणागत का मूलमंत्र है, ईश्वर के चरणों की शरणाग गति करने से इस लोक में यश ऐश्वर्य और धन की प्राप्त होती है। इस अवसर पर कथा परीक्षित श्रीमती कमला देवी, कृष्ण दुलारे शुक्ला व श्रीमतीमनीषा त्रिपाठी , राजेंद्र कुमार शिवहरे, राजू त्रिपाठी, सुधीर तिवारी,राम बहोरी शिवहरे (पप्पू भैया) शिल्पी त्रिपाठी, संगीता शिवहरे, अनुराधा जड़िया, वंदना, सुनीता शिवहरे , आशुतोष शुक्ला, अंबरीष शुक्ला, फूलचंद तिवारी, अवधेश द्विवेदी, सुरेश चंद शुक्ला, जयशंकर द्विवेदी, प्रांजल शुक्ला, अमित तिवारी, आशीष, अजय अभय, बलराम, सोनू, श्यामू प्रदीप, प्रीति तिवारी, प्रिंसी शुक्ला, प्रियांशी तिवारी, निर्मला तिवारी, गौरी शुक्ला, विनीता द्विवेदी, विमला यादव, शुभम द्विवेदी, शिवम द्विवेदी, लक्ष्मी गुप्ता, अंकित शर्मा, आशीष अग्रवाल, श्यामजी गुप्ता , नंदिता गुप्ता , सचिन गुप्ता ,भरत बाबू पांडे,समेत सैकड़ो श्रोता उपस्थित रहे।

मौजूद श्रोतागण।

कल होगा प्रसाद वितरण

बांदा। श्रीमद् भागवत कथा आयोजक ने बताया कि शनिवार को कथा विश्राम हो गया। रविवार को दोपहर से प्रसाद वितरण किया जाएगा। आशुतोष शुक्ला ने लोगों से भागवत में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। कहा कि प्रसाद ग्रहण करने से पुण्य लाभ अर्जित होता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages