शुभम को बधाई देने वालों का लगा तांता
फतेहपुर, मो. शमशाद । संगीत की दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाले शहर क्षेत्र के रेल बाजार मुहल्ले के शुभम मौर्य ने इंडियाज़ टैलेंट फाइट सिंगिंग रियलिटी शो का खिताब जीत लिया है। अपनी मधुर आवाज़ और दमदार परफॉर्मेंस के दम पर शुभम ने प्रतियोगिता में पहली रैंक हासिल कर नया इतिहास रच दिया। शो के ग्रैंड फिनाले में उन्होंने अपने बेहतरीन सुरों से जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुति को न सिर्फ जजों से बल्कि दर्शकों से भी जबरदस्त समर्थन मिला, जिससे उन्हें सबसे अधिक वोट मिले और वह इस प्रतिष्ठित खिताब के विजेता बन गए। शुभम मौर्य की इस ऐतिहासिक जीत से पिता संतोष कुमार मौर्य व माता सुमन मौर्य के अलावा परिवार, दोस्त व प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। खेताब हासिल करने के बाद लौटे शुभम मोर्य का
![]() |
शुभम का मुंह मीठा कराते माता-पिता। |
ढोल-नगाड़ों के जीत का जश्न मनाया। शुभम का कहना रहा कि यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मैं अपने माता-पिता, गुरुजन और सभी प्रशंसकों का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे इतना प्यार और समर्थन दिया। अब शुभम के संगीत करियर को नई ऊंचाइयां मिलने की उम्मीद है। देशभर में उनके प्रशंसक उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शुभम ने महर्षि स्कूल से इंटर तक की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद लखनऊ जाकर अपने म्यूजिक कैरियर की तैयारी में लग गए। 250 बच्चों में छटनी करके पांच बच्चे निकल गए। जिसमें फर्स्ट सेकंड थर्ड के ऊपर विनर चुने गए।
No comments:
Post a Comment