गर्मी से पहले राहत की तैयारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में भीषण गर्मी की दस्तक से पहले प्रशासन ने नगर निकायों के माध्यम से नागरिक सुविधाओं को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में 15वें वित्त आयोग में नगर निकायों की कार्य योजना व प्रस्तावों के अनुमोदन को एक बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शिवशरणप्पा जी एन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में टाइट एवं अनटाइट ग्रांट के तहत प्रस्तावित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इनमें पेयजल आपूर्ति, हैंडपंप अनुरक्षण, पाइपलाइन बिछाने, स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट, सीसी रोड, नाली, इंटरलॉकिंग, ई-रिक्शा, सफाई वाहन, ट्यूबवेल स्थापना, टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति, वाटर कूलर, विद्यालय कायाकल्प, बाउंड्री वॉल, कूड़ादान और एमआरएफ सेंटर जैसी योजनाएं शामिल थीं। डीएम ने निर्देश दिए कि भीषण
![]() |
वित्त आयोग की बैठक मे डीएम |
गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या से निपटने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। कहा कि पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में संयुक्त सर्वे कर कार्ययोजना बनाई जाए, व वाटर कूलर व प्याऊ जैसी व्यवस्थाएं समय रहते लागू करें। नगर पालिका परिषद कर्वी के लिए ट्यूबवेल स्थापना को भूमि चिन्हांकन का निर्देश एसडीएम कर्वी को दिया गया। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि शहर से लगे प्रमुख मार्गों के निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाएं। साथ ही राजापुर में पेयजल कनेक्शन को लेकर विशेष कैंप लगाने के निर्देश जल संस्थान को दिए गए। बैठक में नगर निकायों के अध्यक्षों- कर्वी से नरेंद्र गुप्ता, राजापुर से संजीव मिश्रा, मऊ व मानिकपुर से अन्य प्रतिनिधियों के साथ साथ अपर जिलाधिकारीगण, एसडीएम पूजा साहू समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment