चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट में सामाजिक चेतना व जनसरोकार के सवालों पर सदर विधायक अनिल प्रधान पूरी सक्रियता से मैदान में हैं। बुधवार को उन्होंने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना, संग्रहालय व भव्य पार्क के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग डीएम को पत्र देकर की। इसके साथ ही सीएम और मुख्य सचिव को भी पत्र भेजकर शासन स्तर से अनुमति एवं सहयोग की पहल की है।
![]() |
| डीएम को प्रार्थना पत्र देते विधायक |
विधायक अनिल प्रधान ने जिले में तेजी से बढ़ते पेयजल संकट को लेकर भी चिंता जताई। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंपों की हालत बदहाल है-कहीं चेन टूटी है, कहीं पाइप फटा है, और कई जगह जलस्तर गिरने से पानी निकलना बंद हो गया है। डीएम से मांग की कि हर पंचायत में हैंडपंपों की स्थिति का सर्वे कराकर तत्काल मरम्मत कराई जाए। साथ ही उन्होंने जल संस्थान व जल निगम की जल आपूर्ति की वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने की बात भी रखी। उन्होंने कहा कि पानी जीवन है, और यह व्यवस्था की प्राथमिकता होनी चाहिए।


No comments:
Post a Comment