मेडिकल कॉलेज में बनेगा आवासीय हॉस्टल, विधायक ने किया भूमि पूजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 28, 2025

मेडिकल कॉलेज में बनेगा आवासीय हॉस्टल, विधायक ने किया भूमि पूजन

 906.21 लाख रुपये का बजट स्वीकृत, 453.105 लाख धनराशि अवमुक्त

बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए आवासीय हास्टल का शिलान्यास करते हुए भूमि पूजन किया। इसके साथ ही हॉस्टल का निर्माण शुरू हो गया। सदर विधायक ने बताया कि इस योजना के तहत तीन खण्डीय भवन का निर्माण किया जायेगा। इस भवन की क्षमता 100 बेडेड हास्टल की होगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस परियोजना के लिये 906.21 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है । स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 453.105 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने से रानी दुर्गावती मेडिकल कलेज से बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने वाले दूर-दराज के छात्र-छात्राओं को आधुनिक सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण स्थान कालेज कैम्पस में ही

मेडिकल कॉलेज में भूमि पूजन करते विधायक प्रकाश द्विवेदी

उपलब्ध हो सकेगा। भवन निर्माण के अलावा इस परियोजना के अन्तर्गत सीसी रोड, इण्टर लाकिंग टाइल्स, रेन वाटर हार्वेटिंग, ट्रान्सफार्मर, सीसीटीवी, हार्टी कल्चर व प्लान्टेशन वर्क तथा फायर फाइटिंग आदि का कार्य भी करवाया जायेगा। स्वीकृत परियोजना की कार्यदायी संस्था यूपी पोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई-13 होगी। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका चेयरमैन मालती गुप्ता बासू, रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य सुनील कुमार कौशल, यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबन्धक अमर सिंह राठौर, अवर अभियन्ता मौर्या जी, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, नगर पालिका चेरयमैन प्रतिनिधि अंकित बासू, सभासद आशीष गुप्ता समेत सभी कार्यकर्तागण व मेडिकल कालेज स्टाफ उपस्थित रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages