21 अप्रैल को गुहिया मार्डन तालाब के पास हुई थी दुर्घटना
बांदा, के एस दुबे । पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव निवासी जयप्रकाश त्रिवेदी पुत्र ब्रजेशचंद्र ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि वह अपनी 18 वर्षीय पुत्री पलक उर्फ खुशी को बाइक संख्या यूपी 16 एके 3502 में बेठाकर ग्राम नरी तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जमालपुर जा रहा था। 21 अप्रैल को शाम छह बजे गुहिया मार्डन तालाब के समीप ग्राम नरी पहुंचा तो सामने से आ रहे लोडर वाहन संख्या यूपी 90 एटी 5562 ने बाइक में
![]() |
| मृतका पलक उर्फ खुशी |
टक्कर मार दी। हादसे में पलक को गंभीर चोटें आईं और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल में सवार ललित त्रिवेदी पुत्र अनिल कुमार त्रिवेदी, राधा उर्फ जानसी ने हादसे को देखा। बताया कि पलक के शव का पोस्टमार्ट1 22 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज में हुआ। जयप्रकाश ने थाना प्रभारी से लोडर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।


No comments:
Post a Comment