हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद, सिमौनी गांव में हुई थी घटना
बांदा, के एस दुबे । दो पक्षों में रंजिश के चलते हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। आरोपी को पुलिस ने सिमौनी सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आला कत्ल डंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गौरतलब हो कि दिनांक छह अप्रैल को थाना बबेरु क्षेत्र के ग्राम सिमौनी में दो पक्षों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर आपसी विवाद में रहीम बक्श पुत्र करीम डण्डे से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल हो गया था। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गैर इरादतन का
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी जाकिर उर्फ जग्गा। |
मामला दर्ज किया गया था। इसी क्रम में मंगलवार को थाना बबेरु पुलिस एक अभियुक्त को सिमौनी सब्जी मण्डी के पास से गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त डंडा पुलिस ने बरामद किया है। पकडे़ गए अभियुक्त ने अपना नाम जाकिर उर्फ जग्गा पुत्र रफीवा निवासी सिमौनी बबेरू बताया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, कांस्टेबल अभिनव सिंह व विकास कुमार शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment