विधिक साक्षरता शिविर, लीगल एड क्लीनिक निरीक्षण
16 अप्रैल को होगी महिला जनसुनवाई
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में और जिला जज/अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट ने शुक्रवार को एक व्यापक विधिक जागरूकता अभियान संचालित किया। भगवानदीन सिंह पटेल विधि महाविद्यालय रगौली में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में सचिव श्रीमती नीलू मैनवाल ने छात्रों को संविधान के अनुच्छेद 21, समानता के अधिकार और निःशुल्क शिक्षा अधिनियम की जानकारी दी। साथ ही, लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा। इसके बाद जिलाकारागार चित्रकूट में विधिक शिविर आयोजित कर बंदियों को प्ली-बारगेनिंग और अंडर
![]() |
लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश |
ट्रायल रिव्यू कमेटी की प्रक्रिया समझाई गई। चयनित बंदियों को द्वितीय चरण की समीक्षा बैठक हेतु चिन्हित किया गया। इस क्रम में 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठक में वादों के प्रभावी चिन्हांकन एवं नोटिस तामील की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में समाजसेवी, महाविद्यालय प्रतिनिधि, कारागार प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारीगण प्रमुख रूप से शामिल रहे। आगे बताया कि आगामी 16 अप्रैल को महिला जनसुनवाई चित्रकूट में की जाएगी।
No comments:
Post a Comment