राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कड़ी कार्रवाई की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । कश्मीर के पहलगाम मंे पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पूर्व सैनिको ने गुरूवार को इंडियन वेटेरन्स आर्गनाइजेशन के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इंडियन वेटेरन्स आर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर की अगुवई में पूर्व सैनिक कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई पर्यटकों की क्रूरतापूर्वक हत्या बहुत ही दुखद
![]() |
| कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने जाते पूर्व सैनिक। |
है। इस दुखद घटना को लेकर इनकी जहरीली मानसिकता साफ झलकती है और बहुत ही खरतनाक है। जिसका जनपद के सभी पूर्व सैनिक और उनका परिवार आक्रोशित है। राष्ट्रपति से मांग किया कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही कहीं भी पूर्व सैनिकों की आवश्यकता हो तो वह आज भी देश के लिए कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होने कहा कि सरकार को यदि पूर्व सैनिकों की जरूरत पड़े तो वह सुरक्षा के लिए दृढ़तापूर्ण तैयार हैं। इस मौके पर आरके निषाद, अखिलेश सिंह, शिव बरन सिंह, जितेन्द्र सिंह सहित तमाम पूर्व सैनिक मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment