बदौसा में ब्लाक कार्यालय बनाए जाने की मांग तेज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 28, 2025

बदौसा में ब्लाक कार्यालय बनाए जाने की मांग तेज

जेडीयू समेत भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे । बदौसा में ब्लाक कार्यालय बनाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। सोमवार को जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी पटेल समेत भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बदौसा व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने चित्रकूटधाम मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा कहा कि बदौसा में नवीन ब्लाक कार्यायल की स्थापना जल्द कराई जाए। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बदौसा क्षेत्र के 115 गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। नजदीक में कोई ब्लॉक या तहसील कार्यालय न होने से ग्रामीणों को दूरस्थ स्थानों तक भटकना पड़ता है। पुलिस स्टेशन, बैंक और स्वास्थ्य केंद्र जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है, जिससे आमजन को गहरी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि चयन के प्रस्ताव पूर्व में भेजे जा चुके हैं और खंड विकास अधिकारी नरैनी द्वारा भी अनुमोदन किया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है। शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि बदौसा क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर और नागरिकों को समुचित विकास सुविधाएं देने के

ज्ञापन सौंपते हुए जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष व व्यापार मंडल पदाधिकारी।

लिए ब्लॉक कार्यालय का निर्माण निहायत जरूरी है। व्यापारी मंडल के नगर अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने विकास कार्यों में शीघ्रता की मांग की। समाजसेवी धर्मेंद्र खटीक ने भी क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने पर बल दिया। रामजस निषाद ने मंडल अपर आयुक्त भगवान शरण के आश्वासन पर संतोष जताते हुए कहा, कि उन्होंने हमारी मांगों को गंभीरता से सुना और समर्थन किया। हमें विश्वास है कि बदौसा में जल्द ब्लॉक बनेगा। उन्होंने अतर्रा एसडीएम से फोन पर बात कर निरीक्षण कराने के निर्देेश दिए हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, बदौसा के कई प्रमुख सदस्य, जेडीयू के जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता, समाज सुधार वाहिनी की जिला अध्यक्ष गरिमा सिंह पटेल, जेडीयू जिला अध्यक्ष नगर विकास प्रकोष्ठ ,काशी प्रसाद याज्ञिक, मोंनू देवी, सोमदत्त साहू, रामरूप, सोमवती गोपी, शिव प्रसाद शिवा, हरिओम सोनकर, अभिषेक सोनी, उमाशंकर वर्मा, रविशंकर गुप्ता, चंद्रपाल, विश्वकर्मा शिवनरेश, विनोद गांधी, विनीत रावत, हरी शंकर दुबे, अहमद रजा समेत करीब एक सैकड़ा लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे। ज्ञापन सौंपते समय बदौसा क्षेत्र के लोगों का जोश और उम्मीदें स्पष्ट दिखीं। सभी ने एकजुट होकर सरकार से शीघ्र निर्णय की मांग की, ताकि बदौसा क्षेत्र भी विकास की नई ऊंचाइयों को छू सके। शालिनी सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष, जेडीयू यूपी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने यह ज्ञापन सौंपा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages