कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने अखरी में की पीड़ितों से भेंट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 19, 2025

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने अखरी में की पीड़ितों से भेंट

पंकज सिंह, जुनैद, नावेद के नेतृत्व में भव्य स्वागत

सरकार के कामकाज की सराहना कर गिनाई उपलब्धियां

हथगाम, फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने अखरी गांव में ट्रिपल मर्डर के पीड़ित परिजनों मृतक पप्पू सिंह मां रामदुलारी सिंह, मृतक अनूप सिंह की पत्नी मनीषा सिंह सहित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में परिवारीजनों को ढांढस बंधाया। जिला पंचायत सदस्य रिंकू सिंह लोहारी, युवा भाजपा नेता पंकज सिंह गौतम भी कैबिनेट मंत्री के साथ परिवार के लोगों से मुलाकात में शामिल रहे। कैबिनेट मिनिस्टर इसके बाद मो. नावेद के हथगाम आवास गए। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। समय की कमी के कारण बादशाह गेस्ट हाउस में आयोजित होली एवं ईद मिलन समारोह में शामिल नहीं हो पाए।

अखरी गांव में पीड़ित परिवार से वार्ता करते कैबिनेट मंत्री राकेश सचान।

अखरी गांव जा रहे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का जगन्नाढ़ धाम मंदिर के मुख्य द्वार के सामने पंकज सिंह, आकाश प्रताप छोटू साहू, जुनैद अली आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर शानदार स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेशी लाल साहू, सभासद दीपक साहू, लल्ला सिंह, छेद्दू सिंह, नावेद अली, जेके सिंह, सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद मुश्ताक गुड्डू, वीरन यादव, प्रेम पासवान, आशीष पाल, मोहम्मद आजम, अभिजीत दिवाकर, नौशाद अहमद, घूरे पासी, जावेद अहमद, अनीस अहमद, सलमान राईन, फहीम पल्ली, शिवम ठाकुर, जितेंद्र सिंह, नूर आलम आदि अनेक लोग मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अकारण तीन लोगों की जान चली गई। इस दुखद घटना से पूरे समाज को पीड़ा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहने पाएगी। सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलकर हर तरह की मदद का भरोसा पहले ही दे चुके हैं। आगरा में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के हमले पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमला अनुचित है। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास पर चलती है। ऐसी घटनाएं समाज के लिए ठीक नहीं है किसी भी सांसद पर हमले को सही नहीं ठहराया जा सकता। एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि पुलिस दरोगा या किसी विभाग का कर्मचारी रिश्वत मांग रहा हो तो पैसा देने की बजाय उन्हें सीधे फोन पर सूचित करें। उन्होंने सुल्तानपुर घोष थाने का हवाला देते हुए बताया कि एक परिवार को आपस में समझौते के बावजूद कई दिनों तक थाने में बैठा रखा गया था और उनसे पैसे की मांग की जा रही थी। उन्होंने अधिकारियों से बात कर एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कराया। इसी तरह ललौली थाने में भी एक व्यक्ति से दो लाख लेने के बाद भी थानाध्यक्ष ने बीस लाख की मांग कर दी। उस पर भी कार्रवाई सरकार ने की है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है। वे लोगों से अपील करेंगे कि थाने या तहसील में कहीं भी अधिकारियों की डिमांड पूरी करने के बजाय उनकी शिकायत करें। सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के प्रति कृतसंकल्प है। गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का सीधे लाभ मिल रहा है। नगर की जर्जर सड़कों के निर्माण के बारे में कैबिनेट मंत्री ने सड़क निर्माण कराने का भरोसा दिलाया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages