कलश यात्रा निकाली, श्रीमद् भागवत का महात्म बताया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 8, 2025

कलश यात्रा निकाली, श्रीमद् भागवत का महात्म बताया

किदवई नगर में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा

नरैनी, के एस दुबे । भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया।पहले दिन कथा वाचक ने श्री मद्भागवत महापुराण के महत्व की जानकारी दी। कस्बा के किदवई नगर मुहल्ले में रामकिशोर पयासी और उनके परिजनों ने सात दिवसीय श्री मद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन कराया । वैदिक पूजन पाठ के बाद मुख्य यजमान के आवास से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई नगर के प्राचीन बिहारी जी मंदिर सहित शिवालयों और देवी मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। बड़ी संख्या में पीत वस्त्र धारण किए व सिर में कलश धारण कर महिलाएं शोभायमान हो रहीं थीं। ध्वनि यंत्रों और बैंड बाजों के बीच भजनों की मधुर धुन से सारा कस्बा भक्तिमय हो गया । कथा वाचक पुराण प्रवक्ता आचार्य राजाबाबू त्रिपाठी भागवत भूषण

नरैनी कस्बे में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु

मानस किंकर( चित्रकूट) ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। अंत में भागवत भगवान की आरती व प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages