कर-करेत्तर वसूली, राजस्व कार्यों और मासिक स्टाफ बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने कर-करेत्तर वसूली, राजस्व कार्यों व मासिक स्टाफ बैठक के दौरान निर्देश दिए कि जीएसटी और जल संस्थान की कर वसूली बढ़ाई जाए। आबकारी, परिवहन, विद्युत करों की वसूली ठीक पाई गई। उन्होंने बबेरू, तिन्दवारी, अतर्रा में मण्डी की वसूली बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदार को अपनी तहसील में वसूली की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने खनन के कर में वृद्धि करने तथा प्रवर्तन कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ओवरलोड वाहनों की सघन चेकिंग किये जाने और रोड टैक्स के प्रकरणों की भी चेकिंग किये जाने के निर्देश पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये।
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा |
डीएम ने बड़े बकायेदारों से वसूली की समीक्षा करते हुए वसूली की कार्यवाही करने और आरसी वसूली भी पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नायब तहसीलदार अतर्रा को वसूली कार्य में प्रगति लाने के निर्देश् दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व वादों के तहसीलवार निस्तारण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पुराने राजस्व वादों का तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने एक वर्ष से अधिक समय के लम्बित वादों का भी तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। समीक्षा के दौरान तीन वर्ष से अधिक के वादों के निस्तारण में बबेरू एवं बाॅदा में बेहतर कार्य किये जाने पर उन्होंने अन्य तहसीलों में भी इसी प्रकार वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने ने तहसील दिवस, आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण किये जाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को दिये। उन्होंने दाखिल दफ्तर की कार्यवाही समय से किये जाने, वरासत के प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मत्स्य व कृषि पट्टा आवंटन के लिए सर्वे कराकर
![]() |
| मौजूद अधिकारी। |
सूची तैयार किये जाने व तदानुसार पट्टा आवंटन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका व नगर पंचायतों में राजस्व की वृद्धि किये जाने, कर वसूली बढ़ाए जाने के लिए सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने आडिट आपत्तियों का शीघ्र समय से निस्तारण किये जाने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों व पेंशन के प्रकरणों को लम्बित न रखते हुए शीघ्र कार्यवाही करते हुए पेंशन दिलाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कर्मचारियों की विभागीय कार्यवाही के प्रकरणों में जांच कर ऐसे मामलों में शीघ्र जांच कर कार्यवाही करते हुए निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव समेत सभी एसडीएम, तहसीलदार अतिरिक्त मजिस्ट्रेट समेत कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment