सुरक्षा तैयारियों का परखा गया
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के सीआईसी मैदान में बुधवार सुबह पाकिस्तान से संभावित हवाई हमले की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास में सुरक्षा एजेंसियों व सेना के सेवानिवृत्त अफसरों की उपस्थिति रही। मॉकड्रिल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखना और आम जनता को सतर्क करना था। सुबह 9 बजे जैसे ही हवाई हमले का सायरन बजा, एसपी अरुण कुमार सिंह, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) उमेशचंद्र निगम, और एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की मौजूदगी में लोग सुरक्षित स्थानों की
![]() |
| मॉकड्रिल करते कर्मचारी |
ओर दौड़ पड़े। फाइटर जेट्स ने बम गिराने की स्थिति को दिखाया, और इसके बाद फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ते और मेडिकल टीमों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। घायल व्यक्तियों को स्ट्रेचर और कंधों के सहारे एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। फायर ब्रिगेड ने बम से लगी आग को बुझाने में तत्परता दिखाई, जबकि बम निरोधक दस्ते ने बिना फटे पड़े बमों को डिफ्यूज किया।


No comments:
Post a Comment