कुलदेवी स्थल भी नहीं सुरक्षित
ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन ने मौके पर की जांच
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के मानिकपुर क्षेत्र की रमपुरिया आदिवासी बस्ती में रातभर अवैध खनन किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आदिवासी समाज के लोगों का आरोप है कि खनन माफियाओं ने न सिर्फ रातभर मिट्टी की खुदाई की, बल्कि उनकी कुलदेवी के पूजास्थल को भी नहीं बख्शा। इससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलते ही मानिकपुर तहसीलदार मनोज सिंह मौके पर पहुंचे। उनके साथ सैकड़ों ग्रामीण और मानिकपुर मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने मांग की कि आदिवासी आस्था पर हमला करने वाले खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए और एफआईआर दर्ज हो। इस पूरे प्रकरण पर
![]() |
| मौके पर खनन दिखाते ग्रामीण |
मानिकपुर एसडीएम का कहना है कि रेलवे दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत ठेकेदारों को मिट्टी खुदाई के लिए पट्टे आवंटित किए गए थे। ग्रामवासियों की शिकायत पर रमपुरिया बस्ती में तहसीलदार द्वारा मौके पर जांच कराई गई। जांच में कुछ स्थानों पर वैध खुदाई मिली, लेकिन कुछ जगहों पर अनियमितताएं भी सामने आई हैं। एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल खनन कार्य पर नजर रखी जा रही है और ग्रामीणों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया है।


No comments:
Post a Comment