बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केनपथ में मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान मालती बासू नगरपालिका अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुरेन्द्र पाठक जिला संघ चालक, श्री मनोज कुमार विभाग प्रचारक, शिवकरन संभाग निरीक्षक, राजकिशोर प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा. अमिता सिंह प्रधानाचार्या, प्रमोज गुप्ता, विद्यालय के श्री भरतबाबू पाण्डेय अध्यक्ष, जगदीश सिंह प्रबन्धक , शिवशंकर गुप्ता सह प्रबन्धक, नरेन्द्र सिंह परिहार कोषाध्यक्ष, श्याम सुन्दर नगर कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे ।विद्यालय के राज किशोर द्विवेदी
![]() |
| मातृ सम्मेलन के दौरान मौजूद माताएं। |
प्रधानाचार्य ने शिशु के सफल विकास पर प्रकाश डालते हुए आए हुए सभी अतिथियों का परिचय कराया ।कार्यक्रम का संचालन राम प्रताप मिश्र उप प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा अनेक प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में 800 माताएं व बहिनें, आचार्य परिवार उपस्थित रहा। मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती डां. अर्चना भारती ने मातृसम्मेलन कार्यक्रम की उपयोगित व शिशु विकास में माताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। राम प्रताप शुक्ला वरिष्ठ आचार्य तथा पूनम शिवहरे वरिष्ठ आचार्या द्वारा शिक्षा एवं संस्कार तथा शिशु विकास में पौष्टिक आहार में माताओं के योगदान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत मंगल तिलक लगाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के जगदीश सिंह व्यवस्थापक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के साथ हुआ।


No comments:
Post a Comment