बांदा, के एस दुबे । पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक डीसीएम व एक लोडर में कुल 46 पशुओं को ले जाते हुए पकड़ लिया। छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को थाना बबेरु पुलिस सुबह गश्त प चेकिंग के दौरान कस्बा बबेरु के मुख्य चौराहे से छह अभियुक्तों को एक लोडर व एक डीसीएम में क्रूरतापूर्वक पशुओं को लादकर ले जाते समय गिरफ्तार किया गया। डीसीएम से कुल 21 भैंसे व 14 पड़वा/पड़िया तथा लोडर से कुल 10 भैंसे व 01 पड़िया बरामद हुए है । पुलिस ने लोडर और डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में साबिर पुत्र तारिक निवासी दिहुली थाना थरियावं फतेहपुर, सफीक पुत्र इन्द्राज अहमद निवासी सचौली थाना थरियांव, नूर
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में छह अभियुक्त। |
मोहम्मद पुत्र छोटे अहमद निवासी पाराहजन थाना करारी जनपद कौशाम्बी, साजिद खां पुत्र मोहम्मद हारुन निवासी मरवा जैतवारा जनपद सतना मप्र, इबरान खां पुत्र महरुम खां निवासी मरवा जैतवारा जनपद सतना मप्र, हलीम पुत्र मोहम्मद कलीम निवासी मरवा जैतवारा जनपद सतना शामिल हैं। पुलिस टीम में बबेरू कोतवलाी प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत, जयचंद्र सिंह चौकी प्रभारी कस्बा बबेरू, उप निरीक्षक विजय बहादुर, हेड कांस्टेबल प्रमील विवेक, रवि कुमार, राजेश्वर व सूर्यांश शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment