सर्राफा व्यवसायी को लूटने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 13, 2025

सर्राफा व्यवसायी को लूटने वाला पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

बांदा, के एस दुबे । गिरवां थाना क्षेत्र के बछेही मोड़ के पास फेरी लगाकर लौट रहे सर्राफा व्यवसायी पिता-पुत्र के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गौरतलब हो कि 12 अप्रैल को थाना गिरवां क्षेत्र के तिन्दुही के रहने वाले मिथलेश सोनी व उनका पुत्र पंकज सोनी जो कि गांव-गांव फेरी लगाकर सोने-चांदी के आभूषण की बिक्री करते हैं, से घर लौटते समय अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बछेही मोड़ के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान अभियुक्तों द्वारा तमंचे से फायर भी किया गया जिसमें पंकज सोनी घायल हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि गिरवां क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल में दो संदिग्ध व्यक्ति भ्रमण कर रहे हैं।

घायल को अस्पताल ले जाते पुलिस कर्मी।

सूचना पर एसओजी तथा थाना गिरवां पुलिस द्वारा मकरी पुलिया के पास सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गहन जांच में पाया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त आमिर खान थाना गिरवां क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल था। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, लूटे गए आभूषण नकदी आदि बरामद हुए हैं। पुलिस ने लूटे गए आभूषण, 16500 रुपये नगद, एक तमंचा 315 बोर, मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस टीम में चंद्रप्रकाश तिवारी थाना प्रभारी गिरवां, और एसओजी प्रभारी कृष्णदेव त्रिपाठी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages