डिस्टि्रक कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की आयोजित हुई बैठक
बांदा, के एस दुबे । डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड सभागार में सभापति पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित हुई। बैंठक के सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी जगदीश चन्द्रा ने बैंक की वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक द्वारा वसूली में गत वर्ष के सापेक्ष 18.78 प्रतिशत की वृद्धि , अल्पकालीन ऋण वितरण हेतु निर्धारित लक्ष्य 14500.00 लाख के सापेक्ष 15257.85 लाख का वितरण का लक्ष्य के सापेक्ष 105.23 प्रतिशत की पूर्ति करने , निक्षेप एवं 31 मार्च 2023 में बैंक की 27 शाखाओं में से 20 शाखायें लाभ पर थी, जो इस वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2024 को 22 शाखायें होने तथा 32.90 लाख के सन्तुलन पत्र को प्रस्तुत किया गया। इस पर बैंक प्रबन्धन द्वारा सराहना करते हुये अनुमोदित किया गया। इस वित्तीय वर्ष के लिए शीर्ष बैंक से 1000.00 लाख रुपये की सामान्य ऋण सीमा एवं अतिरिक्त ऋण सीमा 5100.00 लाख रू0 , एवं नाबार्ड से 100.00 लाख रुपये की ऋण सीमा स्वीकृत
![]() |
| बैठक में मौजूद सभापति व अन्य। |
कराकर कृषकों को ससमय अल्पकालीन ऋण वितरण हेतु तथा उर्वरक वितरण के लिए 10 करोड रुपये की स्वीकृत कराने के लिए स्वीकृत कराई गई। व्यापारियों की मांग पर बैंक की शाखा -सिटी को पुनः शहर में उपयुक्त स्थान पर संचालित करने तथा बैंक कर्मचारियों को मेडिकल पालिसी लिये जाने आदि के निर्णय कराये गये । बैठक में बैंक के उपसभापति मधुरेन्द्र प्रताप सिंह, सुशील द्विवेदी, चक्रपाणि अवस्थी, राजेश सिंह, दुर्गेश शुक्ला, अजय प्रताप सिंह, राजेश सिंह परिहार, रमेश कुमार मिश्रा, माधुरी व पूनम त्रिपाठी संचालक, उपस्थित रहे । बैठक के अन्त में बैंक सभापति पंकज अग्रवाल ने बांदा एवं चित्रकूट के समस्त समिति के सदस्यों से अपील की गयी कि वर्तमान में चल रहे वसूली अभियान में अपने ऋण की ससमय अदायगी कर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त कर 3 प्रतिशत ब्याज पर पुनः ऋण प्राप्त करने की अपील की गई। साथ ही बी-पैक्स के सभापति,उपसभापति एवं संचालक मण्डल के सदस्यों से भी अनुरोध किया गया कि वह दैनिक रूप से अपनी समिति की वसूली की समीक्षा कर बैंक ऋण की ससमय अदायगी कराने के लिए कार्यवाही करें। बकायेदार सदस्यों से भी उनके द्वारा अपने ऋण जिसमे ब्याज 17.70 प्रतिशत चार्ज हो रही है , को अदा कर पुनः 3प्रतिशत पर ऋण प्राप्त करने की अपील की गई।


No comments:
Post a Comment