सांड़ी बालू खदान 77 के संचालक ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
बांदा, के एस दुबे । पैलानी क्षेत्र की सांड़ी बालू खदान से 50 हजार रुपये की वसूली करने के मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया। महिला ने खदान संचालक को धमकाकर वसूली की थी। शनिवार को थाना पैलानी क्षेत्र के साड़ी मोरंग खदान खण्ड संख्या-77 के खदान इंचार्ज विजय सचान द्वारा थाना पैलानी
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में महिला। |
पर सूचना दी कि ग्राम साड़ी के अमान डेरा की रहने वाली ऊषा निषाद द्वारा खदान बन्द कराने व दुष्कर्म के फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की जबरन वसूली की। सूचना पर तत्काल थाना पैलानी में अभियोग पंजीकृत करते हुए महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


No comments:
Post a Comment