फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता से करें निस्तारण : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 17, 2025

फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता से करें निस्तारण : आयुक्त

बबेरू तहसील में 13 मामलों का जिलाधिकारी ने किया निस्तारण

बांदा, के एस दुबे । संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार व डीआईजी राजेश एस. ने अतर्रा तहसील में और जिलाधिकारी जे. रीभा व एसपी पलाश बंसल ने बबेरू तहसील में फरियादियों की समस्याओं को सुना। इसके साथ ही मातहत अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा सभी तहसीलों में जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस पर श्रीमान् मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम मण्डल व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र द्वारा तहसील अतर्रा में जनता की शिकायतों को सुन उनके निस्तारण के लिए

बबेरू में फरियादियों की समस्याएं सुनतीं जिलाधिकारी जे. रीभा, साथ में एसपी

सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी जे. रीभा व पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल द्वारा तहसील बबेरू में जनता की शिकायतों को सुना गया एवं उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा तहसील सदर में जनसुनवाई की। बबेरू में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 111 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से राजस्व विभाग, पुलिस, आपूर्ति, जल निगम, विद्युत व अन्य विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर 13 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कराया। इस दौरान एसडीएम बबेरू नमन मेहता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages