दो तमंचा, एक अवैध रिवाल्वर और चौपहिया वाहन समेत चोरी का सामान बरामद
बांदा, के एस दुबे । जनपद के विभिन्न स्थानों पर लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को नरैनी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने धर दबोचा। इनके पास से दो तमंचे, एक अवैध रिवाल्वर, चार पहिया वाहन समेत चोरी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि यह तीनो अभियुक्त आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। गुरुवार की रात को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना नरैनी क्षेत्र के ग्राम पनगरा नहर के पास बन्द पड़ी पहाड़ की खदान में कुछ लोग चारपहिया से इकट्ठा हैं। यह सभी जनपद में घूम-घूमकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सूचना पर तत्काल थाना नरैनी व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में तीनों लुटेरे |
मौके पर छापेमारी कर घेराबन्दी की गई। इस पर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए तत्परता से घेरकर तीनों अभियुक्त को पकड़ लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे अवैध तमंचे, जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस, चारपहिया वाहन सहित चोरी के सामान बरामद हुए है । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह इस चारपहिया गाड़ी से घूम-घूमकर कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। प्राप्त माल व रुपयों को आपस में बाट लेते हैं। साथ ही बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व पनगरा में एक गाड़ी से बैटरी चोरी किए थे एवं जनवरी माह में तुर्रा बदौसा के सरकारी स्कूल के कमरों का ताला काटकर बैटरी, इनवर्टर,
![]() |
| बरामद कार। |
टीवी आदि चोरी किए थे। 12 मई की रात को कस्बा बिसंडा में एक आभूषण की दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए तीनो अभियुक्तों ने अपना नाम शीबू अंसारी पुत्र वहिद अंसारी निवासी बांदा रोड नरैनी, रवि राजपूत पुत्र रामचन्द्र राजपूत निवासी राजनगर नरैनी और अरुण कुमार पुत्र दशरथ निवासी प्रसिद्धपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट बताया है। पुलिस टीम में राम मोहन राय सिंह प्रभारी नरैनी कोतवाली और एसओजी प्रभारी कृष्ण देव त्रिपाठी के अलावा पुलिस और एसओजी टीम शामिल रही।



No comments:
Post a Comment