डॉ.आलोक कुमार होंगे यूआईटी के नए डायरेक्टर व डॉ. संदेश गुप्ता बने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 13, 2025

डॉ.आलोक कुमार होंगे यूआईटी के नए डायरेक्टर व डॉ. संदेश गुप्ता बने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में मंगलवार को अकादमिक, प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने  अहम बदलाव किए। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में डॉ.बृष्टी मित्रा के स्थान पर डॉ.आलोक कुमार को नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।  इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यूआईटी के अंतर्गत संचलित कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में डॉ.संदेश गुप्ता को विभागाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।विश्वविद्यालय के


कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने नव नियुक्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन का यह निर्णय छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने, शोध कार्यों को बढ़ावा देने और नवाचार को प्रेरित करने के उद्देश्य से लिया गया है। हमें विश्वास है कि इन नियुक्तियों से हमारे शिक्षण संस्थान के शैक्षणिक वातावरण में सकारात्मक बदलाव आएगा। ये बदलाव हमारी शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता को मजबूत करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages