महायज्ञ की तरह गूंजा आकांक्षा सम्मेलन- चित्रकूटधाम मंडल में महिला सशक्तिकरण का ऐतिहासिक उद्घोष - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 19, 2025

महायज्ञ की तरह गूंजा आकांक्षा सम्मेलन- चित्रकूटधाम मंडल में महिला सशक्तिकरण का ऐतिहासिक उद्घोष

आयोजन बना बुंदेलखंड की नई पहचान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एक मंच, जहाँ संघर्ष शक्ति में बदला और नेतृत्व ने एक नई मिसाल कायम कर दीकृबुंदेलखंड की धरती पर बुधवार को कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला जब आकांक्षा समिति उत्तर प्रदेश ने चित्रकूटधाम मंडल में एक मंडलीय स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण के नए युग का उद्घोष किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह ने न सिर्फ महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के मार्ग को प्रशस्त किया, बल्कि अपने ओजस्वी वक्तव्य से जनमानस को झकझोर दिया। उन्होंने सम्मेलन को महायज्ञ की संज्ञा दी और कहा कि जिस संकल्प, समर्पण और सेवा-भाव से मंडल अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह ने कार्यक्रम को दिशा दी, वह पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल बन सकता है। इस गरिमामयी आयोजन में मंडल के चारों जनपदों- चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और महोबा से आईं आकांक्षा

आकांक्षा स्टोर का लोकार्पण करतीं उप्र आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह

दीदियों ने सहभागिता कर अपनी सामूहिक चेतना और संगठन शक्ति का प्रदर्शन किया। महिलाओं के लिए न केवल योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि आर्थिक, तकनीकी और विपणन आधारित प्रशिक्षण योजनाओं का खाका भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें डॉ रश्मि सिंह ने चित्रकूटधाम मंडल को सहयोग स्वरूप 5 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें भेंट कीं। साथ ही आकांक्षा समिति और एबीडब्लूसीआई फाउंडेशन के मध्य ऐतिहासिक अनुबंध
डीएम, एसपी, उप्र आकांक्षा समिति के अध्यक्ष, अध्यक्ष आकांक्षा समिति चित्रकूट समेत अन्य अधिकारीगण

हुआ, जिसके अंतर्गत मंडल की महिलाएं अब ई-कॉमर्स, मार्केटिंग और ब्रांडिंग में प्रशिक्षित होकर अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचा सकेंगी। इस मौके पर मंडल के सभी जिलों से आए विभागीय अधिकारी, आकांक्षा समिति की पदाधिकारी बहनें, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, व जनपद स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना भारती एवं राहुल द्विवेदी (स्टेनो, मंडलायुक्त कार्यालय) ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages